For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Reels Banned : बदरीनाथ में रील बना रहे लोगों की पुलिस ने बना दी रेल

01:05 PM May 23, 2024 IST | CNE DESK
reels banned   बदरीनाथ में रील बना रहे लोगों की पुलिस ने बना दी रेल
Reels Banned In Char Dham
Advertisement

✒️ 08 घंटे तक मोबाइल जब्त, ठोका चालान

सीएनई रिपोर्टर। सोशल मीडिया में इन दिनों तमाम रील वायरल हो रही हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि यह लोग धाम में किसी धार्मिक आस्था से नहीं, बल्कि सैर—सपाटे व मनोरंजन के लिए आए हैं। ऐसे लोगों की उत्तराखंड पुलिस ने खबर लेनी शुरू कर दी है। पुलिस ने धाम में रील बना रहे करीब डेढ़ दर्जन यात्रियों के मोबाइल जब्त कर लिए और चालान भी ठोका। जब आठ घंटे के लिए उनके मोबाइल जब्त हो गए तो रील बना रहे यात्रियों की तो रेल ही बन गई।

Reels Banned In Char Dham : दरअसल, चार धाम यात्रा का सनातन धर्म में बड़ा महत्व है। मान्यता है कि धामों के दर्शन के बाद मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह धाम अपार आस्था के केंद्र हैं। किंतु इन केंद्रों को कुछ लोगों ने मनोरंजन का अड्डा समझ लिया है। बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में अब पुलिस ने पैनी नजर ऐसे लोगों पर रखनी शुरू कर दी है।

Advertisement

15 लोगों को भरने पड़े चालान

गत दिवस बुधवार को रील और वीडियो बनाना 15 लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया और आठ घंटे तक उनके मोबाइल जब्त रखे। ज्ञात रहे.कि प्रदेश सरकार ने चारों धामों में मंदिर परिसर में 50 मीटर के दायरे में रील बनाने और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

आठ—आठ घंटे तक मोबाइल जब्त

पुलिस ने करीब आठ घंटे बाद सबके मोबाइल 500-500 रुपये का चालान कर लौटाए। कोतवाल नवनीत भंडारी के अनुसार मंदिर परिसर में रील बनाने वालों में बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य क्षेत्रों के यात्री शामिल थे।

Advertisement

इधर डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में कहा कि मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में केवल दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को जाने दिया जाए। रील आदि बनाने की इजाजत नहीं दी जायेगी। मंदिर परिसर में अनावश्यक रील और सोशल मीडिया कंटेंट बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

Ban on making reels

Advertisement