बागेश्वर: काला फीता बांध यूपीएस को नकारा, ओपीएस मांगी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया। काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने पर उग आंदोलन करने की चेतावनी दी।
शुक्रवार को बैजनाथ, कपकोट, कांडा, काफलीगैर तथा जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर यूपीएस का विरोध किया। मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पालनी ने कहा कि पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया है। कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर उनका आंदोलन आगे भी चरणबद्ध जारी रहेगा। वहीं, अस्पतालों में नियुक्त कर्मचारियों, प्राथमिक से लेकर इंटर कालेजों के शिक्षकों, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर यूपीएस का विरोध किया। इस मौके पर संतोष कुमार जोशी, धरम सिंह कोरंगा, हिमांशु प्रताप, पंकज सिंह मेहता, चंदन, हेमा, पुष्पा, प्रिया, ममता, मनीषा, केदार सिंह, नवीन बिष्ट, ललित मोहन उप्रेती, कुंदन गिरी, मनोज कुमार, मनमोहन आदि उपस्थित थे।