अल्मोड़ा: चनौदा में 155 अतिवृष्टि प्रभावितों को बांटी राहत राशि
✍️ 67 लोगों को पहले मिल चुकी राहत राशि
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पिछले दिनों जिले के सोमेश्वर तहसील अंतर्गत चनौदा में अतिवृष्टि से प्रभावित अन्य 155 लोगों को आज 03.62 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई। ये वह लोग हैं, जिनकी कृषि भूमि में मलबा घुस गया था और जिन लोगों का सामान क्षतिग्रस्त हुआ था।
बीते दिनों सोमेश्वर (चनौदा) में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित 155 लोगों को आज राहत राशि बांटी गई। इन्हें कुल 03.62 लाख रुपये की राहत राशि का वितरण किया गया। मालूम हो कि पूर्व में तात्कालिक तौर पर 67 व्यक्तियों को राहत राशि बांटी गई थी और आज इनके अतिरिक्त अन्य लोगों को यह राशि प्रदान की गई। उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी विनीत तोमर के निर्देशानुसार आपदा मानकों के अनुसार यह राशि बांटी गई है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों की कृषि भूमि में मलबा आया है तथा जिन व्यक्तियों के घर या घर का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है, उन्हें यह राशि वितरित की गई। उन्होंने बताया कि 148 व्यक्तियों को कृषि भूमि में मलबा आने के कारण 2200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब की धनराशि प्रदान की गई जबकि 06 व्यक्तियों को घर या घर का सामान क्षतिग्रस्त होने पर 5000 रुपये प्रति व्यक्ति तथा 01 व्यक्ति को 6500 रुपए की धनराशि आपदा मानकों के अनुरूप प्रदान की गई है।