For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: चनौदा में राहत व बचाव कार्य तेज, जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा

04:24 PM May 09, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  चनौदा में राहत व बचाव कार्य तेज  जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा
Advertisement

✍️ बुधवार शाम बादल फटने से हुई अति​वृष्टि ने बरपाया कहर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोमेश्वर तहसील के चनौदा में गत बुधवार शाम बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि से उफने पानी ने जबर्दस्त तरीके से भूकटाव किया। जिससे पानी ने बहाकर सारा मलबा​ चनौदा बाजार सड़क मार्ग में उढ़ेल दिया। तमाम घरों में मलबा घुसा। इसके बाद आज वहां एसडीआरएफ व प्रशासन की टीम पहुंची, जहां बचाव व राहत कार्य चल रहा है।

बीते बुधवार शाम अतिवृष्टि ने सोमेश्वर तहसील के चनौदा कस्बे में कहर बरपाया। अतिवृष्टि के चलते पानी ने चनौदा बाजार की ओर जबर्दस्त रुख किया और यह पानी अपने साथ बड़ी मात्रा में मलबा बहाकर लाया। जिससे यह मलबा केवल सड़क व बाजार क्षेत्र में ही नहीं बल्कि लोगों के घरों में तक घुसा। कई लोगों का सामान दब गया। इससे क्षेत्र में अफरातफरी फैल गई। आज उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा व तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची है। इसके बाद से वहा बचाव व राहत कार्य चल रहा है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। साथ ही एसडीआरएफ एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता विभोर गुप्ता मौजूद हैं।

Advertisement


Advertisement