राइंका ढोकाने में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, विविध कार्यक्रम
03:37 PM Jan 26, 2025 IST
|
Deepak Manral
Advertisement
✒️ प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद ने किया उत्साहवर्धन
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने नैनीताल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोह लिया। वहीं, एनसीसी कैडेटों का मार्च पास्ट भी आकर्षण का केंद्र रहा।
Advertisement
सुबह 8.30 बजे प्रभातफेरी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 9.30 बजे प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद ने सहयोगी शिक्षक—शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों के साथ ध्वजारोहण किया। जिसके बाद राष्ट्रगान व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र सुयाल व मदन सुयाल ने अपने विचार रखे। पीटीए अध्यक्ष मनोज दानी, एसएमसी अध्यक्ष तरुण कांडपाल ने भी बच्चों को संबोधित किया। सुबह के समय एनसीसी कैडेटों द्वारा किया गया मार्च पास्ट व सलामी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
Advertisement