गणतंत्र दिवस : गुड वर्क के लिए पुलिस अधिकारी व कार्मिक सम्मानित
✒️ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अजय टम्टा ने की शिरकत
👉 पुलिस लाइन में भव्य परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम
🔥 तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा परेड ग्राउण्ड
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। राष्ट्र के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा की उपस्थिति में पुलिस लाइन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। वर्ष 2024 में सराहनीय कार्य करने वाले वाले अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मानित किये गये।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इसके उपरांत परेड का निरीक्षण करते हुए मान प्रणाम ग्रहण किया गया। गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता द्वारा किया गया। इस भव्य रैतिक परेड में महिला पुलिस, पुरुष पुलिस,महिला फायर सर्विस,आईटीबीपी, पुरुष होमगार्ड व NCC कैडेट्स की टोलियों एवं विवेकानन्द विद्या मंदिर के बैंड के अतिरिक्त, एचपीयू, यातायात पुलिस, इण्टरसेप्टर, वायरलेस,फायर सर्विस, डायल-112, एसडीआरएफ, मोबाईल फोरेन्सिक यूनिट द्वारा भी अपने-अपने वाहनों से प्रतिभाग किया गया। भव्य रैतिक परेड के उपरान्त विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई।
यह अधिकारी/कार्मिक हुए सम्मानित-
इसके उपरांत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में यह रहे शामिल —
- केंद्रीय गृह मंत्री अति उत्कृष्ट सेवा पदक — अपर उपनिरीक्षक दामोदर कापड़ी अपर उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह पुलिस लाईन अल्मोड़ा
केंद्रीय गृह मंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक — प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा विजय विक्रम, थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह, अपर उपनिरीक्षक अभिसूचना कृपाल सिंह, हेड कांस्टेबल कुंवर राम, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव।
वर्ष 2024 में सराहनीय कार्य करने वाले वाले अधिकारी/कर्मचारीगण क्रमशः कांस्टेबल नीरज बिष्ट थाना देघाट, महिला उनि हेमा कार्की कोतवाली रानीखेत, थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी-थाना चौखुटिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद कोतवाली अल्मोड़ा, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, अपर उनि पुष्कर सिंह खाती, हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी, कांस्टेबल दीपक सिंह, हेड कांस्टेबल चन्द्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार थाना सल्ट, निरीक्षक राजेश जोशी कंपनी कंमाडर एसडीआरएफ, कांस्टेबल रणजीत सिंह एसडीआरएफ, एसआई भुवन चन्द्र जोशी प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा को सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रमों के उपरांत पुलिस परिवार के बच्चों व स्कूली बच्चों द्वारा ग्रुप डांस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समारोह के समापन के उपरांत मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया।
इनका रहा विशेष सहयोग
कार्यक्रम का मंच संचालन महिला उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक व महिला उपनिरीक्षक सोनू बाफिला द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस की भव्य परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संपूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन विजय विक्रम द्वारा की गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीकांत पाण्डे, जिला न्यायाधीश अल्मोड़ा, आलोक कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी अल्मोड़ा, श्रीमती नीना अग्रवाल न्यायाधीश परिवार न्यायालय, रवि कुमार, डीआईजी आईटीबीपी, अल्मोड़ा, अजय वर्मा, मेयर नगर निगम अल्मोड़ा, रमेश बहुगुणा, जिला अध्यक्ष बीजेपी अल्मोड़ा, ललित लटवाल पूर्व अध्यक्ष डीसीबी, सीएमओ अल्मोड़ा डॉ. आरसी पंत, सीडीओ अल्मोड़ा दिवेश शाशनी, सीजेएम अल्मोड़ा दयाराम, न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा, रवि अरोड़ा, अपर पुलिस अधीक्षक, हरबन्स सिंह सहित जिले के अन्य विभागाध्यक्ष/सम्मानित जनप्रतिनिथि/ गणमान्य नागरिक व अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।