EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों ने उठाई नगर की ज्वलंत समस्याएं

04:42 PM Dec 14, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ नगर निगम के सभागार में आयोजित मासिक बैठक में उठाई मांगें

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण स​मिति अल्मोड़ा की मासिक बैठक नगर निगम के सभागार में हुई। जिसमें नगर की विविध समस्याओं पर मंथन हुआ और जन सुविधा के लिए कई मांगें उठाते हुए इनकी पूर्ति करने मांग की गई।

Advertisement

बैठक में सर्दी के मौसम को देखते हुए टालों में पूर्ववत जनता के लिए लकड़ी व कोयले उपलब्ध कराने और जगह—जगह अलाव जलाने समेत अवकाश के दिनों में भी गांधी पार्क को ​खोलने व रैमजे के पास स्थित बंद पार्क को खुलवाने की पुरजोर मांग उठाई गई। क्वारब संकट का हल निकालकर अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था के लिए चौंसली से काकड़ीघाट सड़क का चौड़ीकरण करने की मांग उठाई गई। इसके अलावा शिखर होटल के समीप वाटर एटीएम को संचालित करने, रेलवे बु​किंग एवं बस स्टेशनों पर पीने के पानी व शौचालय की सुविधा प्रदान करने, सुबह—शाम हो रही बिजली कटौती बंद करने, नगर से कलेक्ट्रेट तक का किराया घटाया जाने तथा सड़क किनारों से हटाकर दुपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अन्यत्र करने की मांगें उठाई गई। बैठक में आरके खुल्बे, नवीन चंद्र जोशी, एएस कार्की, दीवान सिंह, एनडी पांडे, एमडी कांडपाल, डा. पीसी जोशी, गंगा सिंह ​फर्तियाल, मदन मोहन मटेला, शेष राम, एमबी साह, मोहन सिंह रावत, महेश चंद्र आर्या, विशन सिंह बिष्ट व गणेश सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।

Advertisement

Related News