For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

रिटायर्ड ​पिता की उसकी ही औलादों ने हाथ—पांव बांध कर दी निर्मम हत्या

05:35 PM Dec 30, 2023 IST | CNE DESK
रिटायर्ड ​पिता की उसकी ही औलादों ने हाथ—पांव बांध कर दी निर्मम हत्या
​पिता की उसकी ही औलादों ने हाथ—पांव बांध कर दी निर्मम हत्या
Advertisement

📌 हत्यारोपी पुत्र-पुत्री व उनका दोस्त गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां लमगड़ा थानाक्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज वारदात में दो पुत्रियों, एक पुत्र ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर आईटीबीपी से रिटायर्ड अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में मृतक की दो बेटियों, एक बेटे व एक अन्य की गिरफ्तारी हुई है। एक पुत्री को नाबालिग बताया गया है।

Advertisement
Advertisement

गत दिवस लमगड़ा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति सुंदर लाल पुत्र दुर्गा राम की हत्या के आरोप में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्यारे कोई बाहर के नहीं, बल्कि मृतक के सगे बेटे, बेटियां ही निकले। अपने ही पिता की हत्या करने वालों में एक नाबालिग पुत्री व बच्चों का एक दोस्त भी शामिल है।

Advertisement

एसएसपी ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत दिवस 29 दिसंबर, 2023 को वादी ओमप्रकाश निवासी ग्राम भांगादेवली थाना लमगडा जिला अल्मोड़ा द्वारा थाना लमगड़ा में एक तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि उनके भाई सुंदर लाल पुत्र दुर्गा राम की उसके ही दो पुत्रियों, एक पुत्र व एक अन्य युवक ने मिलकर हत्या कर दी है।

हत्या में एक नाबालिग किशोरी भी शामिल

इस मामले में पुलिस ने मृतक के बच्चे डिंपल 25 वर्ष, एक विधि विवादित नाबालिग किशोरी, रीतिक विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष तथा एक अन्य युवक हर्षवर्धन को अभियुक्त बनाया था। यह सभी हाल में ITBP कैम्पस सीमाद्वार थाना बसन्तपुर जिला देहरादून रह रहे हैं। इनका स्थायी पता ग्राम भांगादेवली थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा है।

Advertisement

इनमें से हर्ष वर्धन पुत्र प्रसादी लाल मकान नंबर 2117, गली नंबर 16 संगम बिहार दिल्ली का रहने वाला है। इन सभी के खिलाफ मृतक के भाई सुंदर लाल पुत्र दुर्गा राम निवासी ग्राम भांगादेवली थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा द्वारा एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस जांच में उगले राज

पुलिस जांच में पता चला कि इन चारों ने अपने पिता के हाथ बांधकर लाठी—डंडे व दराती से हत्या कर दी। जिसके आधार पर धारा 302 भादवि के अन्तर्गत बनाम रितिक विश्वकर्मा आदि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

Advertisement

थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा थाना लमगड़ा पुलिस टीम को साथ लेकर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक सुंदर लाल के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मुकदमे के संबंध में मृतक की पुत्री डिंपल, नाबालिग किशोरी, पुत्र रीतिक विश्वकर्मा तथा हर्ष वर्धन को आज तड़के ही भांगादेवली लमगड़ा से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिये ।

पूछताछ में हुआ यह खुलासा

पूछताछ पर हत्या के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र व पुत्रियो द्वारा बताया गया कि हमारे पिताजी ITBP से रिटायर आकर हमारे चाचा के परिवार के साथ गांव भांगादेवली लमगड़ा में रह रहे थे। हम लोग देहरादून में पढाई करते है। उनके पिता उनको पढ़ाई व रहने—खाने का कोई पैसा नही दे रहे थे। जिस कारण डिंपल द्वारा अपने दोस्त हर्ष वर्द्धन को दिल्ली से बुलाया। फिर उक्त चारों ने योजना बनाकर गत रात्रि को अपने पिता सुंदर लाल की घर में हाथ बांधकर हत्या कर दी।

पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त दो डंडे व एक दराती भी बरामद की है। पुलिस टीम में एसओ लमगड़ा थाना दिनेश नाथ महंत, एसआई सुनील कुमार, अपर उप निरीक्ष्ज्ञक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल दीवान राम, देवराज सिंह व कांस्टेबल अर्जुन लाल शामिल थे।

Advertisement