EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: निर्वाचन की तैयारियों व कार्यों की समीक्षा की

09:14 PM Apr 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏻 व्यय प्रेक्षक अंकिता पाण्डेय पहुंची बागेश्वर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र की व्यय प्रेक्षक अंकिता पाण्डेय बागेश्वर पहुंची। शनिवार को व्यय प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों की जिला सभागार में बैठक की। लोकसभा चुनाव के लिए कलक्ट्रेट परिसर में बनाएं गए इंटीग्रेटेड रूम (एकीकृत कक्ष) में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के साथ ही वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर आने वाली शिकायतों तथा सिविजिल एवं जीआइएस सेल की जानकारी ली। प्रेक्षक ने जनपद की दोनों विधानसभाओं में नियुक्त निगरानी दलों की समीक्षा की। आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन की तैयारियों एवं कार्यों को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए प्रशंसा की।

Advertisement

प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने के लिए व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत गठित टीमें निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर रखें। प्रत्येक उम्मीदवार निर्वाचन के दौरान जो भी धनराशि व्यय की जाती है, उनका चुनाव खाते में बुक किया जाएगा। कहा कि सभी निर्वाचन व्यय टीम आपसी समन्वय स्थापित कर सौंपे गए दायित्वों निर्वहन करेंगे। व्यय प्रेक्षक ने नोडल व्यय अनुश्रवण समिति से पैसों के लेन-देन के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि बैंक से 10 लाख रुपये से अधिक धनराशि के लेन-देन पर कड़ी निगरानी रखते हुए तत्काल संबंधित को रिपोर्ट करते हुए कार्रवाई की जाए।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने व्यय प्रेक्षक को जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में किए जा रहे सभी कार्यों व निर्वाचन से संबंधित व्यवस्थाओं, प्रबंधनों तथा जिले की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। नोडल अधिकारी व्यय हेम कांडपाल ने प्रेक्षक को अब तक व्यय टीम की कार्रवाई से अवगत कराया। कहा कि उड़न दस्ते एवं स्थैतिक टीमों ने 39 लाख 70 हजार की नकदी, शराब, स्वर्ण धातु को जब्त किया है। व्यय टीमें लगातार कड़ी निगरानी रख रही है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एनएस नबियाल, एआरओ मोनिका, अनुराग आर्य आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News