ऋषिकेश : चीला शक्ति नहर के पास टेंपो और बाइक की भिड़ंत, युवक नहर में गिरकर लापता
10:28 PM Apr 16, 2024 IST | CNE DESK
ऋषिकेश समाचार | मंगलवार देर शाम चीला शक्ति नहर के पास एक छोटा हाथी (टेंपो) व बाइक की भिड़ंत हो गई, हादसे में बाइक सवार एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया जबकि दूसरा युवक शक्ति नहर में गिरकर लापता हो गया। सूचना पर तत्काल SDRF की टीम मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू की, वहीं घायल युवक को अस्पताल भेजा गया। SDRF की टीम को युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।