रोडवेज की बस ने फिर कराई किरकिरी, बीच सड़क में हो गई जाम
✍️ अल्मोड़ा माल रोड में पौन घंटा लगा भयंकर जाम, मुश्किलें झेली
✍️ रवानगी को स्टेशन आ रही थी बस, ढाई घंटे लेट हुई चंडीगढ़ सेवा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: खटारा बसों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम आए दिन अपनी किरकिरी कराते आ रहा है। यहां आज एक बार फिर रोडवेज बसों की दयनीय हालतों की पोल तब खुली, जब लंबी दूरी पर निकलने के लिए कार्यशाला से स्टेशन आ रही अल्मोड़ा डिपो की बस माल रोड में खराब होकर खड़ी हो गई। इस कारण करीब पौन घंटा माल रोड में भंयकर जाम से लोग जूझे। बाद में तकनीकी खराबी दूर कर बस को ले जाया गया।
हुआ यूं कि अल्मोड़ा स्टेशन से चंडीगढ़ के लिए दिन में करीब डेढ़ बजे छूटती है। आज चंडीगढ़ के लिए लगी रोडवेज की बस संख्या यूके 07 पीए 2802 लोअर माल रोड स्थित कार्यशाला से निकलकर स्टेशन की तरफ आ रही थी, कि अचानक तकनीकी खराबी आई, तो बस स्टेशन से कुछ ही दूर पंजाब नेशनल बैंक के निकट बीच सड़क में खड़ी हो गई। जिससे लोग रोडवेज की बसों की हालातों पर टिप्पणी करते सुने गए। बहरहाल, बीच सड़क में खराब बस से व्यस्त सड़क माल रोड में भंयकर जाम लग गया। दोतरफा वाहन फंस गए। ट्रैफिक पुलिस को यातायात बहाल करने में बड़ी मुश्किल पैदा हो गई। करीब पौन घंटे लोगों ने भारी दुश्वारियां झेलीं। स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस को भी भारी मशक्कत उठानी पड़ी। बाद में रोडवेज कार्यशाला से मैकेनिक मौके पर भेजे और उन्होंने तकनीकी खराबी दूर की। तब बस स्टेशन पहुंची। इस कारण चंडीगढ़ की बस आज करीब ढाई घंटे लेट हो गई। इससे यात्रियों को भी लंबा इंतजार करना पड़ा।