EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

भीमताल हादसा अपडेट : तीन यात्रियों की मौत, कई गंभीर

04:02 PM Dec 25, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Bhimtal Bus Accident | कुमाऊं मंडल के भीमताल में आज बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस संख्या UK07PA 2822 के खाई में गिरने से बस में सवार लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 25 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष हैं। जबकि कुछ गंभीर घायल हैं। अब तक 24 घायल यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना 1:30 के करीब की है। News Update के लिए ग्रुप से जुड़े...Click Now

Advertisement

Big Update Bhimtal : घायलों के नाम सामने आए, मृतकों और घायलों को राहत राशि

Advertisement

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा है। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया है। सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। रेस्क्यू अभियान जारी है। नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी राहत अभियान में मदद के लिए रवाना हो गई है। इधर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मौके पर राहत टीम भेज दी गई है। प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। सुशील तिवारी अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बड़े स्तर पर बचाव अभियान चल रहा है। खड़ी चढ़ाई होने से मरीजों को लाने में परेशानी हो रही है। वहीं भीमताल हादसे की दर्दनाक तस्वीरें भी सामने आ रही है।

Advertisement

घायलों को भीमताल अस्पताल से बाद डा. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजे जाने की तैयारी है। घायलों को लेने के लिए हल्द्वानी से भीमताल के लिए 15 से अधिक एंबुलेंस रवाना हो गई है। काठगोदाम से रूट बदल दिया गया है। रोडवेज की ये बस हल्द्वानी डिपो की है। जो रोज सुबह हल्द्वानी से 7:30 बजे पिथौरागढ़ को निकलती है। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह छह बजे करीब पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को वापसी करती है। चालक का नाम रमेश चंद्र पांडे और परिचालक गिरीश दानी गाड़ी में थे। दोनों को गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर एआरएम संजय पांडे व अन्य अधिकारी हल्द्वानी से घटना स्थल को रवाना हो चुके हैं।

एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा। पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा भी घायलों को निकालने में मदद की जा रही है।

Advertisement

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुःख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि 'भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।'

News Update के लिए ग्रुप से जुड़े...Click Now

Tags :
Accident in BhimtalAccident update in BhimtalBhimtal NewsBus crashed near SaldiRoadways bus coming from Almora to Haldwani fell into a ditchRoadways bus fell into a ditchअल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज की बस खाई में गिरीभीमताल में हादसाभीमताल में हादसा अपडेटभीमताल समाचाररोडवेज की बस खाई में गिरीसलड़ी के समीप बस दुर्घटनाग्रस्त

Related News