EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हरिद्वार में पुल से नीचे गिरी रोडवेज की बस, दर्दनाक हादसे में कई यात्री घायल

09:43 PM Jul 14, 2024 IST | CNE DESK
हरिद्वार में पुल से नीचे गिरी रोडवेज की बस, दर्दनाक हादसे में कई यात्री घायल
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर। हरिद्वार में आज रविवार को देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां मुरादाबाद रोडवेज डिपो की एक बस हर की पौड़ी के पास पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हरिद्वार से देहरादून जा रही यह बस दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में गिरी है।

Advertisement

Video : नीचे गिरी रोडवेज की बस

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद रोडवेज की बस अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद यह बस हाईवे की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए पलटकर दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के एंट्री गेट पर नीचे गिर गई। हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल होने की सूचना है।

Advertisement

इस हादसे में 10 लोगों की हालत गंभी बताई जा रही है।बस में तकरीबन 35 यात्री सवार थे। एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि ये बस मुरादाबाद से देहरादून के लिए जा रही थी, ये पुल के पास अनियंत्रित हो गई और नीचे गिर गई।

एसपी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर फोर्स पहुंच गई थी। साथ ही सिविल पुलिस और फायर टीम भी मौके पर आई। फोर्स और अन्य लोगों के सहयोग से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।

Advertisement

तो तेज रफ्तार रही दुर्घटना की वजह

बता दें कि वीआईपी घाट के पास बने पुल पर ये घटना हुई है। हादसे में घायल एक युवक रवि चौहान ने बताया कि आगे कोई वाहन भी नहीं था रोड बिल्कुल खाली था, बस भी स्पीड में थी और उसने स्पीड कम नहीं की।

उधर अस्पता स्टॉफ के अनुसार लगभग 25 से 30 लोग पहुंचे, जिनमें से 8-10 लोगों की गंभीर चोटें हैं। कुछ लोगों की हड्डी भी टूटी है। एक महिला की रीड की हड्डी में फ्रेक्चर डिटेक्ट हुआ है, जिसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।

Related News