EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Big News : अल्मोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरा, नृसिंहबाड़ी से गिरफ्तार

05:13 PM Dec 02, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरा, नृसिंहबाड़ी से गिरफ्तार
Advertisement

📌 साथियों संग बुजुर्ग नागरिक से की थी लूट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। आखिरकार लूट की वारदात को अंजाम देने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है।

यह है मामले का घटनाक्रम

गत 17 नवंबर, 2023 को गंगा दत्त पाण्डेय निवासी पोखरखाली अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में आकर एक तहरीर दी। जिसमें कहा कि उनके घर जाते समय रात 09.30 बजे एक वारदात हुई। एडम्स तिराहे से साई बाबा मंदिर जाने वाले रास्ते पर 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट व गाली-गलौच कर धमकी दी। जिस दौरान वादी का मोबाइल फोन व कान की बाली व 04 हजार रूपये छीन लिये। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में 02 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई।

Advertisement

एसएसपी ने लिया मामले का संज्ञान

एसएसपी अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु ने इस मामले का संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को अज्ञात अभियुक्तों का पता लगाकर उनकी यथा शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

एक्शन में आई पुलिस टीम, धरा गया आरोपी

पुलिस टीम द्वारा अज्ञात की तलाश हेतु विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाकर दिन-रात ठोस सुरागरसी-पतारसी की गई। अथक प्रयासों से आज नगर के वरिष्ठ नागरिक के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया गया।

Advertisement

नृसिंहबाड़ी मोहल्ले से थापा गिरफ्तार

घटना संलिप्त अभियुक्त जीवन थापा को नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 460 रुपये व 01 कीपैड मोबाईल मिला। जो इनके द्वारा वरिष्ठ नागरिक मुकदमा वादी से लूटा गया था।

भरत सिंह की तलाश

थापा द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्त का नाम भरत सिंह बताया गया। दोनों के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत अभियोग में धारा 323/504/506/394/411 भादवि के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई है।

Advertisement

प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीवन थापा उम्र 24 वर्ष पुत्र स्व. विक्रम थापा उर्फ लम्बो थापा नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा का रहने वाला है। आरोपी द्वारा एडम्स तिराहे पर एक वरिष्ठ नागरिक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना में संलिप्त दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

यह हुई बरामदगी

आरोपी से 480 रुपये व 01 कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। उसका आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी एनटीडी उपनिरीक्षक बिशन लाल व कांस्टेबल खुशाल राम शामिल रहे।

Love Story : खुशबू बानो का नहीं हुआ था अपहरण ! मामले में आया नया मोड़

Related News