EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: रोजेदारों ने देश में अमन—चैन की दुआ मांगी

03:31 PM Apr 05, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

⏭️ माह—ए—रमजान के आखिरी शुक्रवार को अदा की अलविदा की नमाज

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: माह-ए-रमजान के आखिरी शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में अलविदा की नमाज अदा की। अल्ला की इबादत के लिए रोजेदारों ने सिर झुकाया। रोजेदारों ने अल्लाह से देश में अमन तथा चैन कायम रखने की दुआ मांगी।

Advertisement

माहे रमजान में रमजान की अलविदा जुमा पर अल्लाह की इबादत में नमाज पढ़ना बेहद खास माना जाता है। मान्यता है कि अलविदा जुमा पर नमाज पढ़ने वालों की अल्लाह कामना पूरी करता है। ईद के चांद से पहले का यह आखिरी जुमा होता है। ईद के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। रोजे के बाद आने वाले ईद के त्योहार का अपना अलग ही महत्व है। मुस्लिम समाज के लोग ईद को लेकर खासी तैयारी करते हैं। ईद पर घरों में विशेष खानपान के इंतजाम के साथ ही नए कपड़े भी बनते हैं। ईद के लिए सिवइयां समेत अन्य चीजों की खरीदारी की जा रही है। मुफ्ती बिलाल काशमी ने नमाज पढ़ाई। कहा कि हर मुस्लमान पर फर्ज है, ईद के नमाज से पहले जकात तथा सतका जरूर करें। इस मौके पर अफजल हुसैन, इकरार अहमद, मोहसिन, हसीब सिद्दकी, असलम, आरिफ, मोइद्दीन, दानिश अहमद आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News