बागेश्वर: गढ़शेर गांव के रोमित ने रोशन किया गांव व जिले का नाम
✍🏻 यूपीएससी की परीक्षा में सफलता, ग्रामीणों ने बांटी मिठाई
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के गरुड़ विकासखंड मुख्यालय से सटे गढ़सेर गांव निवासी रोमित भट्ट ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा 390वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण की है। उन्होंने इस उपलब्धि से गढ़सेर गांव समेत बागेश्वर जनपद का नाम रोशन किया है। रोमित की उपलब्धि पर गढ़सेर गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने मिष्ठान वितरण कर रोमित व उनके माता-पिता को दूरभाष पर बधाई दी।
रोमित स्वतंत्रता सेनानी मोतीराम भट्ट के प्रपौत्र और केवलानंद भट्ट के पौत्र हैं। उनके पिता महेश चंद्र भट्ट उप जिला अस्पताल टनकपुर में वरिष्ठ फार्मासिस्ट हैं, जबकि माता माया भट्ट गृहिणी है। रोमित की इस उपलब्धि से गढ़सेर गांव समेत क्षेत्र में खुशी की लहर है। गांव में खुशी व्यक्त करते हुए रोमित के चाचा राजेंद्र भट्ट, चाची निशा भट्ट, भतीजी वैशाली भट्ट, भतीजा जेई सुनील भट्ट, सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गणेश दत्त भट्ट, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, व्यापार संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन ममगाई,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, भुवन पाठक, कैलाश भट्ट, सदन मिश्रा, भुवन ममगाई, कृष्णा तिवारी, कृष्णा भट्ट, हरीश बिष्ट, ललित ममगाई, सुरेश ममगाई, प्रदीप गुरुरानी, घनश्याम जोशी आदि ग्रामीणों ने मिष्ठान वितरण किया।