EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रुद्रप्रयाग : गहरी खाई में गिरा वाहन; चार घायल, दो की हालत गंभीर

11:53 AM Oct 11, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

रुद्रप्रयाग | जवाड़ी बाईपास पर एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें तत्काल हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया।

Advertisement

बीती देर रात 10:19 बजे के करीब आपदा प्रबंधन को सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास के वन प्रभाग कार्यालय के पास UK 07AV8221 एक्सयूवी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों का रेस्क्यू किया। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। वाहन में मुकेश सिंह पुत्र हयात सिंह (उम्र 25 वर्ष), आयुष पुत्र रमेश (उम्र 17 वर्ष), आशिष पंवार पुत्र कृष्णा (उम्र 26) व मयंक सिंह पुत्र अरविंद सवार थे, जो रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं।

Advertisement

जिनमें मुकेश सिंह और मयंक सिंह की हालत ज्यादा खराब होने पर श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। टीम ने तेजी के साथ रेस्क्यू कर घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया, जहां से चारों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें दो युवकों की हालत ज्यादा खराब होने पर बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा घटना की सूचना घायलों को परिजनों को दे दी गई।

Advertisement

Related News