रुद्रपुर : कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
12:12 PM Apr 06, 2024 IST | CNE DESK
Rudrapur News | शुक्रवार की आधी रात रुद्रपुर के शिमला बहादुर वार्ड नंबर-1 में बाजार स्थित दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। राह चलते लोगों ने शटर तोड़कर आग को बुझाने की कोशिश की। सूचना पाकर दुकान स्वामी भी मौके पर पहुंचे और पानी मोटर से आग बुझाने का प्रयास किया। दुकान स्वामी के अनुसार जूते और कपड़े का सामान लगभग तीन से चार लाख रुपए का था।
सूचना पर पहुंची थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग बुझाने का काम किया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। पूरे मामले में किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई।