EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रुद्रपुर : मोटरसाईकिल चुरा झाड़ियों में छिपाते, माहौल शांत होने पर नंबर प्लेट बदल बेच देते थे

05:07 PM May 20, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

रुद्रपुर | ऊधम सिंह नगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रुद्रपुर, पंतनगर, किच्छा, गदरपुर तथा आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाईकिलें चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि यह गैंग भीड़भाड़ वाले इलाके से मोटरसाइकिल चुराते थे और उसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसकी नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे और चोरी की गई गाड़ियों को झाड़ियों में छिपा देते थे, माहौल शांत होने के बाद अपनी मजबूरी बताकर उन्हें जरूरतमंदों को औने-पौने दामों में बेच देते थे।

Advertisement

पुलिस ने रविवार को प्रीत विहार को जाने वाले रास्ते पर मोटरसाईकिल चोर गैंग के तीन शातिर चोरों को धर दबोचा। उनके पास से मौके से 2 मोटरसाईकिल और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई, इसके अलावा पुलिस पूछताछ में तीनों की निशादेही पर करतार रोड से आगे उंची झाड़ियों में छिपाई हुई कुल 12 चोरी की मोटरसाईकिल पुलिस ने बरामद की। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

Advertisement

तीनों के नाम पते

1- नदीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मौ. टांडा हूरमतनगर थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
2- अमन पुत्र राजू निवासी वार्ड नंबर 19 खेड़ा बाल्मीकि बस्ती थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर
3- आकाश बाल्मीकि पुत्र राजपाल निवासी वार्ड नंबर 19 खेड़ा बाल्मिकी बस्ती रुद्रपुर उधमसिंहनगर

बरामद मोटरसाईकिल के चेचिस नंबर

ME4JC36JC7846327, ME4HC152KPG142225, ME4JC475LB7026364, ME4JC718LJT052739, MBLHA10BMEHM00790, MD2A15BZXFRH58519, MBLHAR080JHH37716, MBLHAW082KHF82165, MBLHAR087HHL00268, MBLHA10CAFHL67271, MDRDDDZZZUPJ60235, MBLHA10EWBGD54758, DUFBLE77196, MD2JYCYLIKC017172

Advertisement

Related News