रुद्रपुर : भाजपा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, निर्दलीय मैदान में उतरे राजकुमार
06:01 PM Dec 30, 2024 IST | CNE DESK
रुद्रपुर | निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल मौजूद थे। इससे पहले विकास शर्मा ने गल्ला मंडी में जनसभा की।
वहीं, कांग्रेस से मोहन खेड़ा, निर्दलीय राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल और सपा प्रत्याशी इमरान अंसारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। लालपुर नगर पंचायत के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निशा गोस्वामी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।