For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Sachin Tendulkar : पत्नी अंजलि ने बेटी सारा संग की गंगा आरती, वीडियो

05:51 PM Nov 15, 2024 IST | Deepak Manral
sachin tendulkar   पत्नी अंजलि ने बेटी सारा संग की गंगा आरती  वीडियो
Sachin Tendulkar : पत्नी अंजलि ने बेटी सारा संग की गंगा आरती, वीडियो
Advertisement

फिलहाल उत्तराखंड में बितायेंगी कुछ दिन

जल्द ही परिवार संग हरिद्वार गंगा आरती में शामिल होंगे सचिन

सीएनई रिपोर्टर। विश्वप्रसिद्ध बल्लेबाज और भारत रत्न व पद्मविभूषण सम्मान से नवाजे गए सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर अपनी बेटी सारा तेंदुलकर के साथ ऋषिकेश गंगा आरती में शामिल हुई। उन्होंने ऋषिकेश के विभिन्न घाटों के भी दर्शन किए। फिलहाल कुछ दिन वह उत्तराखंड में ही बितायेंगी।

मिसेज तेंदुलकर के साथ उनकी पारिवारिक मित्र तेजल दीघे भी पहुंची। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर एवं बेटी सारा तेंदुलकर मुंबई से सीधे ऋषिकेश पहुंची। जहां पहुंचने पर हरिद्वार तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने उनका स्वागत किया। दोनों अपने दो अन्य महिला मित्र तेजल दीघे एवं राधा जी के साथ उन्होंने ऋषिकेश के विभिन्न घाटों पर भी दर्शन किए।

उसके बाद होटल ताज के लिए निकल गए। अभी कुछ दिन उत्तराखंड में ही बिताने वालीं हैं। ज्ञात रहे कि तेंदुलकर परिवार पहले भी कई बार मसूरी में लंबे लंबे समय तक रुकता रहा है। तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया कि अंजलि तेंदुलकर का उत्तराखंड की खूबसूरती एवं शांति के प्रति बहुत आकर्षण है वो अभी यहां वेलनेस, मेडिटेशन एवं योग उद्देश्य से ही आए हैं।

तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया कि उनको पहले हरिद्वार गंगा आरती में ही शामिल होना था लेकिन फ्लाइट लेट होने के कारण रात्री विश्राम के लिए ब्यासी स्थित होटल ताज में समय से पहुंचना था। इसलिए ऋषिकेश आरती में शामिल होना पड़ा। तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया कि जल्द ही पूरा परिवार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ हरिद्वार गंगा आरती में शामिल होगा।

Advertisement


Advertisement