EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला, चाकू के 6 जख्म; हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था

11:51 AM Jan 16, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

मुंबई | बॉलीवुड के दमदार एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में चोरी करने पहुंचे चोर ने चाकू से हमला कर दिया। सैफ अली खान को इस हमले में शरीर पर छह जगह चोटें आई हैं। इस हमले के चलते सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सैफ अली खान अटैक मामले में बांद्रा पुलिस ने तेजी तहकीकात शुरू कर दी है और इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही एक्टर के घर के अंदर और बाहर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Advertisement

वहीं, इस घटना में सैफ अली खान की वाइफ करीना कपूर खान और बच्चे तैमूर और जहांगीर अली खान सुरक्षित हैं। इस पूरे मामले की जांच बांद्रा पुलिस कर रही है। बता दें, सैफ अली खान मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में रहते हैं। सैफ अली खान के घर में सुरक्षा चाक-चौबंद है। ऐसे में एक्टर के घर चोरी का वारदात ने सबको चौंका दिया है। वहीं, चोरी करने पहुंच चोर को सैफ अली खान के वॉचमैन ने पकड़ लिया था और इसके बाद सैफ अली खान की आंख खुल गई थी।

Advertisement

सैफ ने अपने बयान में बताया है कि उनकी और हमलावर के बीच हाथापाई हुई। वहीं, चोर को पकड़ने के चक्कर में उसने एक्टर पर हमला कर दिया। इस हमले में एक्टर को 6 जगह चोटें आई हैं। वहीं, इस हमले के बाद घायल हुए सैफ अली खान की सर्जरी हो रही है। वहीं, मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है एक्टर की आधी रात को लीलावती अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

सैफ अली खान ने हमले के बाद एक ऑफिशियल बयान जारी किया है। सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरों ने उनपर चाकू से हमला किया। इस हमले में एक्टर को छह जगह चोटें आई हैं और एक हमला उनकी स्पाइन के पास किया गया था। सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में चोरों ने उस वक्त सेंध मारी जब रात को 2:30 बजे सब सो रहे हैं थे। वहीं, चोरों ने सैफ खान पर धारदार चाकू से हमला किया। इसके चलते सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल अस्पताल में उनकी सर्जरी चल रही है। उन्होंने मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया, क्योंकि मामला पुलिस जांच के अधीन है और अपडेट देने का वादा किया है।

Advertisement

Related News