For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

सैफ अली खान को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, पुलिस ने एक्टर के घर रीक्रिएट किया क्राइम सीन

06:34 PM Jan 21, 2025 IST | CNE DESK
सैफ अली खान को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी  पुलिस ने एक्टर के घर रीक्रिएट किया क्राइम सीन
Advertisement

मुंबई | सैफ अली खान को आखिरकार हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। बुधवार को एक्टर मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से घर वापस लौटे। सैफ अली खान पर गुरुवार को एक चोर ने उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से 6 बार हमला किया था। जिसके बाद उन्हें रात में ही लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां 5 दिन ईलाज चलने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। हालांकि डॉक्टर्स ने अभी भी उनको आराम करने की सलाह दी है।

सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से घर पहुंचने में करीब 15 मिनट लगे। इस दौरान में सड़क पर लोगों का हंसकर अभिवादन करते हुए दिखे। जब वे घर पहुंचे तो खुद ही कार से उतरकर बिल्डिंग के अंदर गए। सैफ व्हाइट शर्ट, नीली जींस, काला चश्मा पहने दिखे। उनके पीठ पर पट्टी लगी दिख रही थी। उनके घर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था है। बेरिकैडिंग की गई है। सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट में नहीं रहेंगे, जहां उन पर हमला किया गया। पास ही फॉर्च्यून हाइट्स इमारत में उनका सामान शिफ्ट किया गया है, ये एक्टर का दफ्तर है।

सैफ की सुरक्षा एक्टर रोनित रॉय की एजेंसी को सौंपी- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान ने अपनी सिक्योरिटी टीम बदल दी है। अब उन्हें एक्टर रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी सुरक्षा मुहैया कराएगी। रोनित की फर्म अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी प्रोवाइड करा चुकी है।

पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन

पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है। बांद्रा पुलिस ने सोमवार रात उसके साथ क्राइम सीन को फिर से दोहराया। इस समय पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले गई और हमले को अंजाम देने के तरीके को समझा और सबूत इकट्ठे किए। पुलिस क्राइम रिक्रिएशन के लिए नेशनल कॉलेज बस स्टॉप पर लेकर आई। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछा कि उसने हमला कैसे किया। इसके बाद पुलिस उन्हें सैफ अली खान के घर ले गई जहां उन्होंने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम से हमले का रिक्रिएशन हासिल किया।

क्या था मामला?

16 जनवरी को सैफ अली खान को उनके मुंबई स्थित आवास पर एक चोर ने चाकू मार दिया था। रात 2 बजे सैफ ने अपने घर में कुछ शोर सुना और जब वे अपने कमरे से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर की एक मेड पर हमला किया गया है। जब उन्होंने बीच-बचाव किया तो चोर ने उन पर 6 बार चाकू से हमला किया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया।

बांग्लादेशी है सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी

घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और कथित आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी पहचान 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में की। जिसने भारत में अपना नाम बदलकर विजय दास रखा था। इस हमले के तीन दिन बाद फकीर को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार होने के बाद फकीर ने पुलिस को बताया कि उसका नाम विजय दास है और वह कोलकाता का रहने वाला है। लेकिन वह अपने डॉक्यूमेंट दिखाने में असफल रहा। पूछताछ के बाद उसने अपना असली नाम बताया और राष्ट्रीयता बताई। पुलिस ऑफिसर ने कहा, 'उसने अपने भाई को फोन किया और उससे अपना स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट भेजने को कहा। यह सर्टिफिकेट इस बात का सबूत है कि आरोपी बांग्लादेशी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कल बंद रहेंगे हल्द्वानी के निजी मान्यता प्राप्त स्कूल

Advertisement

Advertisement