For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

सल्ट बस हादसा अपडेट : अब तक 36 यात्रियों की मौत, नदी में बिखरी हैं लाशें

01:44 PM Nov 04, 2024 IST | Deepak Manral
सल्ट बस हादसा अपडेट   अब तक 36 यात्रियों की मौत  नदी में बिखरी हैं लाशें
सल्ट बस हादसा अपडेट : अब तक 36 यात्रियों की मौत की पुष्टि
Advertisement

सीएम ने की मुआवजे की घोषणा, पीएम ने जताया शोक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत मार्चुला के पास हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या 36 हो गई है। चार घायलों को एयरलिफ्ट भी किया गया है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। सीएम ने इस मामले में मृतक परिजनों व घायलों को मुआवजे की घोषणा की है। एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया है। प्रधानमंत्री ने भी घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Advertisement

ज्ञात रहे कि सोमवार सुबह यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। बस में 55 के करीब यात्री सवार थे। पहले इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

Advertisement

यह बस नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही थी। जैसे ही बस मार्चुला के पास पहुंची तो सारड बैंड के पास नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग बस से छिटककर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया।

बस में थे 55 से अधिक यात्री

यह बस 40 सीटर थी, लेकिन बस में 55 से ज्यादा यात्री थे। आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है।

सीएम ने किया मुआवजे क एलान, एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।

पीएम मोदी ने जताया दुख

अल्मोड़ा में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

Advertisement


Tags :
Advertisement
×