बेटा-बेटी का रिश्ता तय किया; फिर समधी और समधन में हुआ प्यार, 16 बच्चे छोड़कर घर से फरार
`इश्क का भूत चढ़ा` यह कहावत दस बच्चों के बाप और छह बच्चों की मां पर सटीक बैठती है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बेटे की शादी से पहले दस बच्चों के बाप (दूल्हे का पिता) का दिल अपनी समधन छह बच्चों की मां (दुल्हन की मां) पर आ गया। बच्चों की विदाई से पहले ही दोनों फरार हो गए। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दस बच्चों के बाप समधी के खिलाफ एफआईआर लिखकर दोनों की तलाश तलाश शुरू कर दी है।
कासगंज के सीओ विजय कुमार राणा के मुताबिक, थाना गंज डुंडवारा निवासी पप्पू ने 8 जून को अपनी पत्नी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। उसकी गुमशुदगी पुलिस ने दर्ज कर ली थी। पप्पू ने 11 जुलाई को फिर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि जिले के गणेशपुर निवासी शकील पत्नी को भगा कर ले गया है। सीओ का कहना है कि अब एफआईआर लिखकर जांच की जा रही है। जल्द बरामदगी की जाएगी। आगे पढ़ें...
पूरा मामला कस्बा गंजडुंडवारा का है
दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कस्बा गंजडुंडवारा का है। जहां दो माह पहले दो परिवारों के बीच बेटा-बेटी के रिश्ते की बात चल रही थी। दोनों परिवारों के बीच निकाह की तारीख 17 जून को ईद के दिन तय हो चुकी थी। लड़के के पिता और लड़की की मां अक्सर शादी को लेकर फोन पर बात करते थे और दोनों का एक-दूसरे के घर में आना-जाना भी हो गया था। मगर अब यहां जो हुआ, वह काफी चर्चाओं में आ गया है। बेटे-बेटी के रिश्ते और निकाह की बात करते-करते लड़के के पिता और लड़की की मां को ही एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों में इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि समधन और समधी सब कुछ छोड़ एक-दूसरे के साथ भाग निकले। दोनों प्यार की ऐसी गिरफ्त में कैद हुए कि उन्होंने कुछ भी नहीं सोचा और अपने-अपने परिवारों को पीछे छोड़ अपने घरों से फरार हो गए।
पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का किया दावा
लड़की के पिता पप्पू ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का रिश्ता आरोपी शकील के पुत्र से तय हुआ था। रिश्ता तय होने के बाद उसकी पत्नी और आरोपी शकील के बीच बातचीत होने लगी। दोनों में कब प्यार हो गया, किसी को पता नहीं चला। बच्चों की शादी होने से पहले ही समधी शकील अपनी समधन को लेकर भाग गया।
काफी तलाश के बाद भी पत्नी के बारे में जानकारी नहीं मिली। पप्पू ने पुलिस से गुहार लगाई कि पत्नी को वापस दिलाया जाए। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गंजडुंडवारा इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि महिला को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस को जानकारी मिली है कि अपने बच्चों की शादी करने से पहले फरार होने वाले समधी और समधन के कई बच्चे हैं। लड़की की मां (समधन) के 6 बच्चे हैं। आरोपी शकील (समधी) के 10 बच्चे हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। इस पूरे मामले पर सीओ पटियाली विजय कुमार राणा ने बताया, पुलिस के पास पहले गुमशुदगी का मामला आया था। अगले दिन आरोप था कि एक शख्स पीड़ित की पत्नी को अपने साथ भगा ले गया है। मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।