बागेश्वर: सेलकूना गड़खेत के संजय ने पास की चार्टर एकाउंट की परीक्षा
✍️ परिजन गदगद, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तहसील गरुड़ के सेलकूना गड़खेत निवासी संजय नैनवाल ने चार्टर एकाउंट की परीक्षा पास की है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
गरुड़ के संजय दत्त नैनवाल पुत्र चन्द्र दत्त नैनवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी प्राथमिक शिक्षा सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल आगरा से हुई जबकि बीकॉम डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से पास की है। उनके पिता चन्द्र दत्त आगरा में ही प्राइवेट जॉब करते है। जबकि माता गृहणी है। उनकी इस उपलब्धि पर विधायक पार्वती दास, दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, जिला पंचायत सदस्य रूपा कोरंगा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश जोशी, आनंद गड़िया, कैलाश खुल्बे, रेडक्रॉस के सचिव आलोक पांडेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।