अल्मोड़ा: दो हजार रुपये मिलेगी छात्रवृत्ति, खेल उपकरणों के लिए मिलेंगे 10 हजार
✍️ मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 5 से 18 अगस्त तक चलेंगी खेल प्रतियोगिताएं
✍️ सीडीओ ने ली तैयारी बैठक, 04 आयुवर्ग में 200 खिलाड़ियों का होगा चयन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत जनपद में 12 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी और चार आयु वर्ग में ये खेल होंगे। पहले ब्लाक व नगर क्षेत्र स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी, तत्पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को दो हजार रुपये छात्रवृत्ति व 10 हजार रुपये खेल उपकरणों के लिए दिए जाएंगे। यह बात आज सीडीओ की अध्यक्षता में हुई योजना से संबंधित बैठक में बताई गई। तय हुआ कि प्रतियोगिताओं का सिलसिला 5 अगस्त से शुरु किया जाएगा और 18 अगस्त तक चलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना से संबंधित बैठक विकास भवन में हुई। जिसमें मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत खिलाड़ियों का चयन के लिए प्रतियोगिता आयोजन पर चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला खेल अधिकारी से कहा कि शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर खेल प्रतियोगिताओं की तिथियों का निर्धारण किया जाए और जिले के सभी स्कूली छात्रों को मौका मिले। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ियों का फाइनल प्रकाशन समय पर कर लिया जाए। बैठक में जिला खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्य ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 14 वर्ष से 23 वर्ष के बालक—बालिकाएं प्रतिभाग कर सकती हैं। योजना में 4 आयु वर्ग 14 से 17 वर्ष, 17 से 19 वर्ष, 19 से 21 वर्ष एवं 21 से 23 वर्ष शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में हर आयु वर्ग से 25 बालिकाएं एवं 25 बालक शामिल होंगे और कुल 200 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 100 बालिकाएं एवं 100 बालक खिलाड़ी चयनित होंगे। योजना में 12 खेल विधाएं एथेलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, बालीवाल, फुटबाल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस व कबड्डी शामिल हैं।
बैठक में तय हुआ कि ब्लाक स्तर की प्रतियोगिताएं 5 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024 तक आयोजित होंगी, जबकि नगरीय क्षेत्रों की प्रतियोगिताएं 9 अगस्त एवं 10 अगस्त 2024 को होंगी। यह भी तय हुआ कि जो खिलाड़ी ब्लॉक स्तर एवं नगरीय क्षेत्रों से पास होकर आयेंगे, उनके लिए 16 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं से चयनित खिलाड़ियों को 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी और 10 हजार रुपये खेल उपकरणों के लिए दिए जाएंगे। ताकि वह अपनी प्रतिभा को निखार सकेंं। सीडीओ ने सभी प्रतियोगिताओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार चौहान, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल, खेल प्रशिक्षक, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।