For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में भी बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र

07:57 PM Jul 05, 2024 IST | CNE DESK
उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में भी बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

Uttarakhand School News | उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले में भी भारी बारिश की चेतावनी के मध्यनजर कल शनिवार 6 जुलाई को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

Advertisement

जिलाधिकारी उधम सिंह नगर का आदेश...

भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 05-07-2024 से दिनांक 09-07-2024 तक को जनपद में कहीं कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा (रेड अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर जनपद में विगत 02 दिनों में 51 मि.मी. एवं 32 मिमी. वर्षा दर्ज की गयी है और अभी वर्षा जारी है, के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-30(2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर छात्रहित को देखते हुए (कक्षा 01 से 12 तक संचालित) समस्त राजकीय/परिषदीय/सहायता प्राप्त /मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन दिनांक 06.07.2024 (शनिवार) को बन्द रहेगा।

अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी का आदेश...

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ में दिनांक 06.07.2024 को जनपद में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 06.07.2024 (शनिवार) को जनपद पिथौरागढ़ के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी पिथौरागढ़ समस्त शैक्षिक संस्थानों व ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

Advertisement


Advertisement
×