EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में कल सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

08:34 PM Jul 07, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Nainital School News | नैनीताल जिले समेत हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गौला, कोसी, चोरगलिया-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला और सूर्या नाला समेत तमाम छोटे बड़े नाले उफान पर चल रहे है।

Advertisement

जिलाधिकारी वंदना ने भारी बारिश के चलते बच्चों की सुरक्षा के मध्यनजर कल 8 जुलाई (सोमवार) को कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। यानी कल 8 जुलाई को नैनीताल जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

School News लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now

जिलाधिकारी वंदना का आदेश...

7 जुलाई को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जिले में 11 जुलाई तक कही-कहीं भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (येलों एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। इसके साथ ही विगत 02 दिवसों से जनपद में हो रही वर्षा से नदी/नालों/गधेरों में हुई जल स्तर में वृद्धि एवं भूस्खलन से मार्गों के बंद होने के कारण आम जीवन भी प्रभावित हुआ है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 8 जुलाई (सोमवार) को नैनीताल जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

Advertisement

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी / अलर्ट को देखते हुए दिनांक 08.07.2024 (सोमवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नीचे देखें आदेश…

Advertisement

Uttarakhand School News : कल इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल

Tags :
8 जुलाई की छुट्टी का आदेश8 जुलाई को आदेशdm of nainitaldm order for school in uttarakhand todaydm order for school in uttarakhand tomorrowdm order for tomorrow holiday in Nainitaldm order for tomorrow holiday in uttarakhandHaldwani Newsnainital dmnainital dm order todayNainital newsnainital red alertred alert in nainitaltomorrow weather in nainitaluttarakhand newsuttarakhand school newsweather in nainitalweather tomorrow nainitalउत्तराखंड में कल की छुट्टी के लिए डीएम का आदेशउत्तराखंड में स्कूलों की छुट्टीउत्तराखंड समाचारकल का मौसम नैनीतालकल की छुट्टी के लिए डीएम का आदेशकल नैनिताल में मौसमकल स्कूलों की छुट्टीछुट्टी का आदेशडीएम का आदेशडीएम वंदना का आदेशनैनीताल के डीएमनैनीताल डीएमनैनीताल डीएम का आदेशनैनीताल डीएम का आदेश आजनैनीताल में कल का मौसमनैनीताल में कल की छुट्टी के लिए डीएम का आदेशनैनीताल में मौसमनैनीताल में रेड अलर्टनैनीताल रेड अलर्टनैनीताल समाचारहल्द्वानी में कल स्कूलों की छुट्टीहल्द्वानी समाचारहल्द्वानी स्कूल न्यूज

Related News