गरमपानी : खड़े कैंटर पर ठोक दी स्कूटी, अल्मोड़ा के दो युवक घायल
06:33 PM Nov 29, 2024 IST | Deepak Manral
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। अल्मोड़ा के द्वाराहाट से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे युवकों की स्कूटी अचानक असंतुलित होकर गरमपानी बाजार में एक सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में दो युवक मामूली रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वाराहाट निवासी शिवम (18 वर्ष) और निखिल (19 वर्ष) किराये की स्कूटी लेकर चले थे। गरमपानी बाजार पहुंचते ही स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकरा गई। जिसके बाद दोनों घायलों ने एक नीजी क्लीनिक में अपना उपचार कराया। स्कूटी सवारों ने बताया हेलमेट गिरने से स्कूटी असंतुलित होकर कैंटर से टकरा गई थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में युवकों को ज्यादा चोट नहीं आई और उनकी जान बच गई। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से कैंटर के नीचे फंसी स्कूटी को बाहर निकाला गया।