EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

SDM Vipin Pant ने CHC सुयालबाड़ी का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

07:37 PM Nov 17, 2024 IST | Deepak Manral
SDM Vipin Pant ने CHC सुयालबाड़ी का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
Advertisement
SDM Vipin Pant ने CHC सुयालबाड़ी का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

📌 झांसी जैसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने को सख्त कदम

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। यूपी के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात की मौत की घटना के बाद से संपूर्ण उत्तराखंड प्रदेश में भी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर खास नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में आज रविवार को एसडीएम विपिन पंत (SDM Vipin Pant) के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने सीएचसी सुयालबाड़ी (CHC Suyalbari) का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Advertisement

 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एक नर्स की गलती की वजह से 10 नवजात बच्चों की जिंदगी खत्म हो गई थी। नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में लगी आग ने वहां भयानक रूप धारण कर लिया था। बच्चों के वार्ड में एक ऑक्सिजन सिलेंडर के पाइप को लगाने के लिए वहां नर्स ने माचिस की तीली जलाई थी, जिसके बाद विस्फोट हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग बुझाने के लिए फायर फायर एक्सटिंग्विशर को एक्सपायर हुए साल भर का समय हो चुका था। ये केवल दिखावे के लिए ही रखे गए थे। इसके साथ ही फायर अलार्म का मेंटेनेंस नहीं करवाया गया था। जिससे समय पर सायरन नहीं बजा। और लोगों को घटना का पता चलने में देर हो गई।

इस तरह का हादसा अब उत्तराखंड प्रदेश के किसी अस्पताल में न हो इसके लिए खासी सावधानी बरती जा रही है। बता दें कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में एसडीएम कैंचीधाम विपिन पंत ने औचक निरीक्षक किया। कानूनगो नरेश असवाल, पट्टी पटवारी विजय नेगी, माताहत कर्मचारी भी उनके साथ मौजूद थे। सीएचसी सुयालबाड़ी के प्रभारी डॉ. राहुल टम्टा और स्टॉफ नर्स कमलेश मौजूद रहे। एसडीएम ने आग बुझाने वाले उपकरणों व आक्सीजन सिलेंडरों का निरीक्षण किया। यहां यह बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन सिलेंडरों की हालत संतोषप्रद नहीं कही जा सकती है। बताया गया है कि यहां कई पाइप लीकेज भी कर रहे हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Advertisement

Related News