For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

चयनित अभ्यर्थी कल 21 अगस्त को पहुंचें शिक्षा संकाय, पढ़िये दिशा—निर्देश

07:40 PM Aug 20, 2024 IST | CNE DESK
चयनित अभ्यर्थी कल 21 अगस्त को पहुंचें शिक्षा संकाय  पढ़िये दिशा—निर्देश
चयनित अभ्यर्थी कल 21 अगस्त को पहुंचें शिक्षा संकाय
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, शिक्षा संकाय में उत्तराखंड संयुक्त राज्य बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2024—26 प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग के उपरांत एस.एस.जे. विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में निर्धारित राजकीय सीटों में प्रवेश लेने वाले समस्त चयनित अभ्यर्थियों को कल 21 अगस्त को अनिवार्य रूप से शिक्षा संकाय में उपस्थित होना है।

प्रो. भीमा मनराल समन्वयक बी.एड. प्रवेश समिति ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि संबंधित राजकीय सीटों में प्रवेश लेने वाले समस्त चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षा संकाय में कल 21 अगस्त, 2024 तक अपने निर्धारित प्रमाण पत्र, अभिलेख सहित व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रवेश लेना सुनिश्चित करना है। अभ्यर्थियों द्वारा 24 अगस्त, 2024 सायं तक संकाय में प्रवेश नहीं लिए जाने पर आपका प्रवेश स्वयं निरस्त समझा जायेगा।

Advertisement

प्रो. मनराल ने बताया कि विद्यार्थी प्रवेश हेतु नि​म्न दिशा—निर्देशों का अवलोकन कर आवश्यक तैयारी के साथ उपस्थित होंगे। नीचे देखें संपूर्ण निर्देश —

Advertisement



×