बागेश्वर: मेधावी विद्यार्थियों का नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए चयन
👉 प्रतिमाह मिलेगी 18 हजार रुपये की छात्रवृत्ति
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं का नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति में चयन हुआ है। उन्हें अब प्रतिवर्ष उन्हें 18 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिल सकेगी। उनके चयन पर अभिभावक ने शिक्षकों की मेहनत की सराहना की है।
आदर्श शहीद राम सिंह बोरा राजकीय जूनियर हाईस्कूल भगरतोला की छात्रा रिया बोरा का चयन एसएनएमएमएस के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा मेधावी है। उसके चयन से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिल सकेगी। राइंका सिरकोट के कक्षा आठवीं के छात्र हितेश आगरी, पीयूष सती का चयन भी चयन नेशनल मीन्स कम मैरिट छात्रवृति के लिए होने पर शिक्षकों में खुशी दौड़ गई है।
राजकीय जूनियर हाईस्कूल पिंगलो के योगेश खाती, राधिका गोस्वामी, दिव्या बिष्ट, हिमानी का चयन भी राष्ट्रीय निर्धन सह मेधावी छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। अभी तक विद्यालय के 50 से अधिक विद्यार्थियों का चयन इस छात्रवृत्ति के लिए होने पर अभिभावकों ने शिक्षकों की मेहनत की सराहना की है। प्रधानाध्यापक सुरेश सती ने बताया कि इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भाष्कर बिष्ट, पूजा थापा, दीपा फर्स्वाण आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। इधर, राजूहा नैल-कत्यूर के एकता रावत और सुमित रावत का चयन भी हुआ है। प्रधानाचार्य सुशील जोशी और हेम पांडे ने हर्ष व्यक्त किया है।