बागेश्वर: कई वादों का सुलह समझौते से निस्तारण
👉 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाई लोक अदालत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला और बाह्य न्यायालयों पर राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। जिसमें सुलह-समझौते कराए गए। जिला जज ने शिविर का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा ने शिविर आयोजित किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार खुल्बे की बेंच ने तीन एमएसीटी से संबंधित वादों का निस्तारण किया। 22 लाख रुपये का समझौता कराया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजन सिंह के बेंच में फौजदारी और पारिवारिक 80 वादों का निस्तारण हुआ। 22,45,572 रुपये का समझौता किया गया। सीनियर डिवीजन सिविज जज नीरज कुमार के बेंच में 138 एनआइ एक्ट, धन वसूली, पारिवारिक वादों के नौ मामले निस्तारित हुए। 27,10,000 रुपये का समझौता हुआ। इसके अलावा बैंक से संबंधित प्री-लिटिगेशन के 22 मामलों का निस्तारण करते हुए 22,39,358 रुपये का समझौता हुआ। 10 वन विभाग से संबंधित लंबित मामलों का निस्तारण कर 97,778 रुपये का समझौता हुआ। संचालन प्राधिकरण के सचिव एवं सीनियर सिविज जज जयेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान अधिवक्ता आदि उपस्थित थे।