For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

राइंका ढोकाने में सेवा योजना शिवरार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

06:31 PM Dec 03, 2024 IST | Deepak Manral
राइंका ढोकाने में सेवा योजना शिवरार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
विविध गतिविधियों के साथ एनएसएस शिविर का समापन

✒️ विविध गतिविधियों के साथ एनएसएस शिविर का समापन

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पी०एम०श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय नियमित शिविर का विधिवत समापन हो गया है। शिविर में स्वयं सेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया तथा विविध उपयोगी गतिवि​धियां की।

विविध गतिविधियों के साथ एनएसएस शिविर का समापन
विविध गतिविधियों के साथ एनएसएस शिविर का समापन
विविध गतिविधियों के साथ एनएसएस शिविर का समापन
विविध गतिविधियों के साथ एनएसएस शिविर का समापन

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह व मोहन प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रथम सत्र में विद्यालय परिसर की स्वच्छता को गई। जिसमें स्वयं सेवियों को तीन समूह में बांट दिया गया। जिनमें से कुछ समूह के स्वयं सेवियों के द्वारा विद्यालय परिसर के बाहर सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कराया गया। इसके पश्चात् द्वितीय समूह ने पूर्व में किये पौधारोपण की निराई—गुढ़ाई की गयी। तृतीय समूह ने विद्यालय परिवेश की घास की सफाई की।

Advertisement

द्वितीय सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा सेवा योजना के गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात् पूर्व में आयोजित सेवा योजना शिविरों में सक्रिय रूप से कार्यरत डॉ. मनोज गैड़ा प्रवक्ता भौतिक विज्ञान ने स्वच्छता, कौशल व सेवा योजना के विषय में स्वयंसेवियों को जागरुक किया।

अध्यापक हेमा सती, दीपक कुमार ने शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेकर छात्रों को विभिन्न गतिविधियां करायी। विशेष रूप से मनोज पंत के द्वारा सेवा योजना से किस प्रकार लाभान्वित हो सकते है के बारे में बताया। उन्होंने विस्तार से बताया कि छात्र किस प्रकार अपने कैरियर में एन०एस०एस से योग्यता को अधिक विशेष कर सकते हैं।

बौद्धिक सत्र पूर्ण होने के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य के आशीष वचनों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पंत,
बी.के. सिंह, मोहन प्रसाद, मनोज कुमार गैड़ा, हेमा सती, दीपक कुमार, मनोज पंत, आरती आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×