For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

जीआईसी ढोकाने के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का विधिवत समापन

02:28 PM Jan 06, 2024 IST | CNE DESK
जीआईसी ढोकाने के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का विधिवत समापन
जीआईसी ढोकाने के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का विधिवत समापन
Advertisement

📌 पीटीए अध्यक्ष छिमवाल की दिवंगत माता को श्रद्धांजलि अर्पित

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज विधिवत समापन हुआ। विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष मोहन सिंह छिमवाल की माता के निधन के कारण समारोह सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष मोहन सिंह छिमवाल की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर शिवरार्थियों को संबोधित करते हुए क्वारब चौकी इंचार्ज गोविंदी आर्या ने चरित्रवान बनने व मोबाइल का कम प्रयोग करने की सलाह दी।

साथ ही नशे से दूर रहने व अच्छी संगत करने को कहा। महिला अपराध कानून व साइबर क्राइम के बारे में बताया। चौकी इंचार्ज से "गौरा शक्ति एप'' अपने मोबाइन पर डाउनलोड करने को कहा।

टीवी पर देखें केवल ज्ञानवर्धक व मनोरंजक कार्यक्रम

समाज सेवी मदन सुयाल ने विशिष्ट अतिथि वक्तव्य में स्वच्छता की आदत बनाने का आग्रह किया। उन्होंने स्वयंसेवियों से टीवी पर क्राइम वाले सीरियल की बजाए हंसी—मजाक व स्वस्थ मनोरंजन वाले सीरियल देखने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए कोई भी व्यक्तिगत जानकारी आनलाइन शेयर न करें।

एनएसएस अधिग्रहीत ग्राम कमोली के प्रधान और विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष तरुण कांडपाल ने प्लास्टिक का बहिष्कार करने या कम से कम प्रयोग करने पर जोर दिया। सात दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने और सफलता पूर्वक शिविर के कार्य सम्यन्न करने हेतु स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं।

इससे पूर्व प्रातः कालीन सत्र में थी प्रेम बिष्ट ने पुनः स्वयंसेवकों को बाक्सिंग गुर सिखाते हुए व्यायाम करवाया। विद्यालय के वरिष्ठ प्रक्वता डॉ. मनोज गैड़ा ने ने सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा व प्रेम सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।

Advertisement


Advertisement