EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

करंट से झुलसे बच्चे को ला रहे थे अस्पताल, हादसे में चली गई 7 लोगों की जान

12:01 PM Jun 30, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

बांदा | उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में कमासिन रोड पर सड़क किनारे खडे ट्रक से टकराने से बोलेरो सवार सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बोलेरो में आठ लोग सवार थे।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनंदन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि, कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव निवासी कल्लू (13) बीती देर रात करंट लगने से झुलस गया था जिसे परिजन और ग्रामीण बोलेरो गाड़ी से बबेरू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ला रहे थे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस बीच तेज रफ्तार बोलेरो बबेरू के निकट कुचेन्दू गांव मोड पर खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में शकील (25), मुसाहिद (24), मो कैफ (18), सायरा बानो (37) और कल्लू (13) की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल जाहिर (25) को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां आज भोर उसने दम तोड़ दिया। उधर, राजबहादुर खंगार (30) की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल जाहिद (27) को दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायल के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

उत्तराखंड में 36 IAS और PCS अधिकारियों के तबादलेClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now

‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना

Advertisement

Related News