For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत 100 घायल

10:21 AM Oct 12, 2023 IST | CNE DESK
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे  चार की मौत 100 घायल
Advertisement

पटना | बिहार में दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज रात 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बों के पटरी से उतर जाने और दो डिब्बों के पलट जाने के कारण चार यात्रियों की मौत और 100 से अधिक घायल हुए हैं।

Advertisement

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बुधवार को करीब 21:35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत और 100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना के अलावा आरा और बक्सर के अस्पतालों में भेजा गया है। घायलों में 15 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Advertisement

उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पहुंच गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए चार हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके लिए पटना में 9771449971, दानापुर में 8905697493, आरा में 8306182542 और रेलवे कॉमन कंट्रोल रूम 7759070004 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

दुर्घटना के बाद दिल्ली हावड़ा रेल खंड पर अप और डाउन लाइन पर रेल गाड़ियों का प्रचलन बाधित है। इस रेल खंड पर चलने वाली गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई हैं। कुछ गाड़ियों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement