For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

शारदा ने ​कराई मिनी मैराथन, सांस्कृतिक नगरी की परंपरा को आगे बढ़ाने का संदेश

05:52 PM Dec 10, 2023 IST | CNE DESK
शारदा ने ​कराई मिनी मैराथन  सांस्कृतिक नगरी की परंपरा को आगे बढ़ाने का संदेश
शारदा ने ​कराई मिनी मैराथन, सांस्कृतिक नगरी की परंपरा को आगे बढ़ाने का संदेश
Advertisement

📌 विभिन्न स्कूलों के 600 बच्चों ने किया प्रतिभाग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। रविवार को अल्मोड़ा के शारदा पब्लिक स्कूल द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन कर सांस्कृतिक नगरी की स्मृद्ध परंपराओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। मैराथन में जूनियर व सीनियर वर्ग से कुल 600 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा नगर के अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी मिनी मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जूनियर वर्ग में लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया और सीनियर वर्ग में लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया और लगभग 50 अन्य गणमान्य अतिथियों ने मिनी मैराथन में अपनी भागीदारी निभाई ।

Advertisement

जूनियर वर्ग में बालकों में अमित अधिकारी ने प्रथम, साहिल नेगी ने द्वितीय और कार्तिकेय सिंह कनवाल और नीलेश मियान ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में ही बालिकाओं में दिव्यांशी नगरकोटी ने प्रथम, जिज्ञासा बिष्ट ने द्वितीय और गुंजन नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं सीनियर वर्ग में बालकों में सौरभ सिंह बिष्ट ने प्रथम और चिराग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सीनियर वर्ग में ही बालिकाओं में पीहू और प्रियांशी इन दोनों बच्चियों ने प्रथम, देवांगन ने द्वितीय और सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

जूनियर वर्ग में बालकों में और बालिकाओं में टॉप 10 इसी प्रकार सीनियर वर्ग में बालकों में और बालिकाओं में टॉप 10 प्रतिभागियों को मेडल दिए गए और प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को, सभी प्रतिभागियों को मेडल के साथ-साथ ट्रॉफी भी दी गई।

इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, जंग बहादुर थापा, डॉक्टर दुर्गपाल, डॉ.
एचडी कांडपाल और दीप वर्मा जी सहित नगर के कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे। स्वस्थ तंदुरुस्त और फिट रहने की हमारी पहाड़ की, हमारे अल्मोड़ा नगर की परंपरा को आगे बढ़ने का संदेश देता यह कार्यक्रम बहुत ही उत्साह उमंग और आनंद के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता शेखर ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी के स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की।

Advertisement

Advertisement