EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: दोनों वर्गों के फाइनल मैचों में शारदा प​ब्लिक स्कूल की टीमों का दबदबा

04:19 PM Aug 29, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ राष्ट्रीय खेल​ दिवस के उपलक्ष्य में विक्टोरिया क्लब ने कराई दो दिनी हॉकी प्रतियोगिता

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर विगत वर्षों की भांति इस बार भी विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा ने बालक—बालिका वर्ग में अंतर विद्यालयीय दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की। आर्मी ग्राउंड अल्मोड़ा में चली प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजपूत राइफल्स के कैप्टन अमनदीप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दोनों वर्ग के फाइनल मैचों में शारदा पब्लिक स्कूल की टीमों का दबदबा रहा।

Advertisement

इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने फाइनल मैच के उद्घाटन के मौके पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया और खेलों से होने वाले शारीरिक, मानसिक व बेहतर भविष्य के लाभों जानकारी दी। वहीं विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक वर्मा व राष्ट्रीय खिलाड़ी गणेश शाही ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हॉकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किये। साथ ही अतिथियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती/खेल दिवस के बारे में खिलाड़ियों को बताया।

Advertisement

फाइनल मैच में बालक वर्ग में शारदा 'बी' ने शारदा 'ए' को 2—1 से हराया। बालिका वर्ग में शारदा की टीम ने दुगालखोला-7 को 3—1 से हराया। फाइनल मैच के पश्चात वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों का एक मैत्री मैच विक्टोरिया क्लब ने कराया। अतिथियों ने डेढ़ दशक पूर्व से खेल प्रतियोगिताओं के जरिये खिलाड़ियों को तराशने के लिए विक्टोरिया क्लब के प्रयासों की सराहना की। अतिथियों के हाथों विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए। विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने अतिथियों व क्लब के सभी सदस्यों, खिलाड़ियों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि क्लब भविष्य में भी खेल प्रतिभाओं को निखारने के प्रयास जारी रखेगा।

इस मौके पर विक्टोरिया क्लब की ओर से अनीता पवार, पायल गोस्वामी, रोहित भट्ट, अतुल वर्मा, दीप चंद्र जोशी, शंकर जोशी, मनोज कनवाल, बलवंत दानू, शुभम कांडपाल, करन बिष्ट, चंदन लटवाल, ललित कनवाल, विजय भट्ट, नंदन फर्तियाल, अंकित पांडे, मयंक कार्की, सूरज वाणी, गौरव कुमार, जगदीश चौहान, प्रशांत कुमार, सुमित साह, अजय कुमार, कैलाश मेहरा, प्रदीप कुमार, संजय वर्मा, हरीश कुमार, संजय बिष्ट, अभिनव जगाती, अरविंद टम्टा, क्षितिज पांडे, हेम कुमार, हिम्मत सिंह, अंशुल बिष्ट, मनोज भाकुनी विक्की बिनौली मौजूद रहे।

Advertisement

Related News