बड़ी खबर : गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा शेख हसीना का विमान
बांग्लादेश में तख्तापलट, ताजा अपडेट...
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान से हिंडन एयर बेस पर उतरीं। विमान को भारतीय वायुसेना के सी-17 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया जाएगा। भारतीय वायु सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक विमान की गतिविधियों पर नज़र रखी।
>> भारतीय रेलवे ने 19 जुलाई से 6 अगस्त तक बांग्लादेश के लिए कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन सहित सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी थीं।
>> शेख हसीना के बांग्लादेश की पीएम पद से इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो लोगों के बीच का मामला है।" देश, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका समर्थन करेंगे।” बांग्लादेश की स्थिति पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "भारत सरकार इस मुद्दे पर निर्णय लेगी कि इस मुद्दे पर कैसे निपटा जाए और वह सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील करती है कि वे भड़काऊ टिप्पणियां करने से बचें जो बंगाल या देश में शांति को बाधित कर सकती हैं।" कुछ बीजेपी नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।''
>> भारत-बांग्लादेश सीमा पर नागरिकों की आवाजाही जारी।
>> BSF ने भारत-बांग्लादेश पर अलर्ट बढ़ा दिया है।
>> दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
>> बांग्लादेश के नागरिक पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर आईसीपी फुलबारी के माध्यम से अपने देश लौट आए। अपने देश में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच शेख हसीना ने बांग्लादेश की पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और ढाका स्थित अपना आवास छोड़ दिया है।
>> भारतीय सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेश से लगी भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर से कॉल साइन AJAX1431 वाले C-130 विमान की निगरानी कर रही हैं और यह दिल्ली की ओर जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि शेख हसीना और उनके दल के कुछ सदस्य इस विमान में हैं। सी-130 विमान के यहां रनवे पर लगभग 5-5:15 बजे पहुंचने की उम्मीद है। बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान पटना पार कर यूपी-बिहार बॉर्डर के करीब पहुंच गया है। शीर्ष सुरक्षा अधिकारी स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं। सभी राडार सक्रिय हैं और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है: सूत्र
>> बांग्लादेश के सेना प्रमुख का कहना है, "पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। देश को अंतरिम सरकार चलाएगी।" - रॉयटर्स की रिपोर्ट
बांग्लादेश में तख्तापलट; PM शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ा, सेना अंतरिम सरकार बनाएगी
Bangladesh | पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है। इस बीच आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार, 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब सेना अंतरिम सरकार बनाएगी। उधर, ढाका में हालात बेकाबू हैं। सेना प्रमुख ने लोगों से शांति बहाल की अपील की है। कहा कि हम हालात काबू ले आएंगे। भरोसा रखें।
करीब 4 लाख लोग सड़कों पर हैं। राजधानी में जगह-जगह हिंसा और तोड़फोड़ हो रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम आवास छोड़ दिया है। न्यूज एजेंसी AFP ने सूत्रों के हवाले बताया है कि प्रधानमंत्री ने ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित जगह शिफ्ट हो गई हैं। उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हसीना मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भारत पहुंच गई हैं। उनके पश्चिम बंगाल में होने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम अलो की मुताबिक, कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं। इसमें 6 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने तंगेल और ढाका में अहम हाइवे पर कब्जा कर लिया है।
सेना प्रमुख ने कहा- पीएम हसीना ने इस्तीफा दिया, अंतरिम सरकार बनेगी
सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि जो हत्या हुई उस पर न्याय होगा। हमने सभी दलों से बात की। हमने एक अच्छी बातचीत की। पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। अब हम शासन करेंगे। अंतरिम सरकार का गठन करके शासन करेंगे हमारे देश का नुकसान हो रहा है। संपत्ति का नुकसान हो रहा है। मुझे दायित्व दीजिए, मैं सब संभाल लूंगा।
बांग्लादेश में अब 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित
न्यूज एजेंसी Reuters ने बताया कि आर्मी ने देश की मुख्य पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की। 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित की गई है। सेना इस सरकार को बनाएगी।
क्या स्टूडेंट प्रोटेस्ट हुआ हाईजैक?
बांग्लादेश के इस प्रोटेस्ट में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। आरक्षण के विरोध में शुरू हुआ ये प्रदर्शन अब पूरी तरह से हिंसा में तब्दील हो चुका है। रविवार को हुई हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। सड़कों पर उत्पात मचा रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया। इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया। अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है। लेकिन इस बीच शेख हसीना सरकार के नेताओं ने दावा किया है कि स्टूडेंट्स के इस प्रोटेस्ट को कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी संगठन और पूर्व प्रधानमंत्री खालिद जिया की पार्टी बीएनपी की स्टूडेंट इकाई बांग्लादेश इस्लामी छात्र शिबिर ने किया है।
दरअसल शेख हसीना सरकार ने हाल ही में जमात-ए-इस्लामी, इसकी छात्र शाखा और इससे जुड़े अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह कदम बांग्लादेश में कई सप्ताह तक चले हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद उठाया गया था। कहा जा रहा है कि सरकार की इस कार्रवाई के बाद ये संगठन शेख हसीना सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। ऐसे में शेख हसीना सरकार को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। शेख हसीना के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुजूम को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। इस कर्फ्यू की वजह से अवामी लीग का सोमवार को तय शोक जुलूस रद्द कर दिया गया है। भारत ने बांग्लादेश में जारी हिंसा के कारण अपने सभी नागरिकों को अगली सूचना तक पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
एक ही थाने के 13 पुलिसकर्मियों को मारा गया
सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को खत्म करने की मांग को लेकर लंबे समय से चल रहा छात्रों का प्रदर्शन रविवार को उग्र हो गया था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब उनकी एक ही मांग है पीएम शेख हसीना का इस्तीफा। बांग्लादेश के प्रमुख अखबार प्रोथोम अलो ने बताया कि देशभर में झड़पों, गोलीबारी और जवाबी कार्रवाई में कम से कम 100 लोग मारे गए हैं। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक देशभर में 14 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। इनमें से 13 एक ही थाने सिराजगंज के इनायतपुर में मारे गए हैं। वहीं, करीब 300 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।
जानें क्यों भड़की है हिंसा
बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे को लेकर कई बार हिंसा भड़की थी। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि 1971 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के लिए 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियों को आरक्षित करने वाली कोटा प्रणाली को समाप्त किया जाए। पहले जब हिंसा भड़की थी तब कोर्ट ने कोटे की सीमा को घटा दिया था। लेकिन हिंसा नहीं थमी और अब प्रदर्शनकारी शेख हसीना का इस्तीफा मांग रहे हैं। अब तक 11,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारियों ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशनों, सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालयों और उनके नेताओं के आवासों पर हमला किया और कई वाहनों को जला दिया। सरकार ने मेटा प्लेटफॉर्म फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को बंद करने का आदेश दिया।
इससे पहले जुलाई में भी स्टूडेंट प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा हुई थी। उस समय ढाका के मुंशीगंज जिले के एक पुलिसकर्मी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पूरा शहर युद्ध के मैदान में बदल गया है।
शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों को लेकर क्या कहा?
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रदर्शनकारी छात्रों को आतंकवादी करार दिया है। उन्होंने चार जुलाई को नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए थे। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री के प्रेस विंग की तरफ से बयान जारी कर सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान आतंकी हमले की आशंका जाहिर की गई थी। इन प्रोटेस्ट पर शेख हसीना सरकार ने बयान जारी कर कहा कि देश में अलग-अलग जगह आतंकी हमले हो रहे हैं। हमलावरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इसके मद्देनजर देशभर में सोमवार से तीन दिन के सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया।