EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

कैंचीधाम के लिए हल्द्वानी-काठगोदाम से मिलेगी शटल सेवा, शहर के लिए जारी हुआ ट्रैफिक प्लान

01:47 PM Jun 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल पुलिस ने कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर हल्द्वानी शहर का भी रूट प्लान जारी कर दिया है, यह रूट प्लान हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालकों के लिए कल (14 जून) शुक्रवार से रविवार 16 जून तक प्रभावी रहेगा।

Advertisement

पुलिस ने कैंचीधाम जाने वाले समस्त श्रृद्धालु/पर्यटकों से शटल बस सेवा से जाने का अनुरोध किया है, जिससे कि यात्रा मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक दबाव ना हो। शटल बस सेवा रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी/काठगोदाम व रेलवे स्टेशन हल्द्वानी / काठगोदाम से चलाई जायेगी।

Advertisement

👉 शहर हल्द्वानी से कैंचीधाम जाने वाले समस्त वाहन भीमताल मोड से बाया भीमताल होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

👉 बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

Advertisement

👉 रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है, पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आर०टी०ओ० रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोडा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

👉 कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोडा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल/लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

Advertisement

👉 कैंचीधाम स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार, शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। अति आवश्यक सेवा वाले वाहन स्वामीयों / चालकों से अनुरोध है कि आवश्यक वस्तुओं (दूध, सब्जी आदि) की पूर्ति छोटे/हल्के वाहनों से करने का कष्ट करें।

👉 समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के कैंचीधाम स्थापना दिवस के रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

👉 हल्द्वानी से कैंचीधाम जाने वाले श्रृद्धालु/पर्यटकों की सुविधा हेतु रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी/काठगोदाम व रेलवे स्टेशन हल्द्वानी / काठगोदाम से शटल बस सेवा चलाई जायेगी। कृपया शटल बस सेवा का लाभ उठाने का कष्ट करें।

15 जून को कैंची धाम मेला | कैंची धाम कैसे पहुंचे | कैंची धाम मार्ग

 

Tags :
15 जून को कैंचीधाम15 जून को कैंचीधाम पूरा ट्रैफिक प्लानalmora to kainchi dham distanceBaba Neeb KaroriBaba Neeb Karori Ashrambhimtal to kainchi dham distancedelhi to kainchi dhamdelhi to kainchi dham buskainchi ashramkainchi dhamkainchi dham 15 junekainchi dham ashramkainchi dham ashram room booking pricekainchi dham babaKainchi Dham complete traffic plan on 15 Junekainchi dham distancekainchi dham mandirkainchi dham melakainchi dham nainitalkainchi dham near railway stationkainchi dham neem karoli babaKainchi Dham on 15 Junekainchi dham railway stationkainchi dham temperaturekainchi dham temperature todaykainchi dham timingskainchi dham to bhimtalkainchi dham to nainitalkainchi dham to ranikhet distancekainchi dham uttarakhandKathgodamkechi dhamnainitalnainital to kainchi dham distanceneem karoli ashramneem karoli babaNeem Karoli Baba Ashramneem karoli baba ashram addressneem karoli baba ashram kainchi dhamneem karoli baba ashram kainchi dham reviewsneem karoli baba dhamneem karoli baba templeneem karoli dhamneem karoli kainchi dhamrishikesh to kainchi dham distanceUttarakhandकैंची धाम निकटतम रेलवे स्टेशनबाबा नीब करौरीबाबा नीब करौरी आश्रम

Related News