For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

शटलर सूर्याक्ष रावत ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, जीता रजत पदक

01:40 PM Sep 04, 2024 IST | Deepak Manral
शटलर सूर्याक्ष रावत ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान  जीता रजत पदक
शटलर सूर्याक्ष रावत
Advertisement

YONEX SUNRISE India Junior International Grand Prix 2024

CNE DESK / उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सूर्याक्ष रावत ने गत 27 अगस्त से 01 सितंबर तक पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित योनेक्स सनराइज इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रांड प्रिक्स 2024 में रजत पदक जीतकर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है।

इस टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सूर्याक्ष रावत क्वालीफाई हुए और मुख्य ड्रा में अपना स्थान पक्का कर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे। जहां उन्होंने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के महारिशेल टिमोश गेन को 21-18,21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई लेकिन फाइनल में उन्होंने एक कड़े मुकाबले में चीनी ताइपे के जियांग जू चेई से 21-16, 7-21, 18-21 से पराजित होकर रजत पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

Advertisement

सूर्याक्ष रावत को दी शुभकामनाएं

उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, अध्यक्षा डा अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, प्रकाश पादुकोण,विमल कुमार, डीके सेन, कोच लोकेश नेगी, राम अवतार, उनके माता-पिता सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं। ज्ञात रहे कि सूर्याक्ष रावत सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वर्तमान में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी बेंगलौर में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Advertisement


×