EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शटलर तन्मय वर्मा ने जीता एकल ख़िताब

09:54 PM Sep 19, 2024 IST | Deepak Manral
हल्द्वानी : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शटलर तन्मय वर्मा ने जीता एकल ख़िताब
Advertisement

तन्मय वर्मा व देहरादून के आदित्य नेगी की जोड़ी युगल वर्ग में रही उपविजेता

आल इंडिया सब जूनियर अंडर 13 प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट, कोलकाता

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। 14 से 19 सितंबर तक कोलकाता में आयोजित आल इंडिया सब जूनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के खिलाड़ी तन्मय वर्मा व आदित्य नेगी ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

Advertisement

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि तन्मय वर्मा ने एकल के फाइनल में तमिलनाडू के नेशनल रैंक नंबर दो सत्य रघुनन्दन को 23-25, 21-18 व 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। सेमी फाइनल में तन्मय ने प्रथम वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र के आदित्य योल को 21-17, 14-21 व 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

Advertisement

बालकों के युगल वर्ग में देश में नंबर एक वरीयता प्राप्त जोड़ी हल्द्वानी के तन्मय वर्मा व देहरादून के आदित्य नेगी को फाइनल में हार का शामना करना पड़ा। फाइनल में तन्मय व आदित्य की जोड़ी तेलन्गाना की नंबर दो वरीयता प्राप्त जोड़ी क्रिशव पप्पोला व चिन्मय वानखेड़े की जोड़ी से 18-21 व 16-21 से हार गई थी। सेमी फाइनल में उत्तराखंड की जोड़ी ने की नंबर 3 वरीयता प्राप्त जोड़ी को 14-21,21-8 व 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

तन्मय पहले हल्द्वानी में कोच विनीता पवार के निर्देशन में खेलता था तथा आदित्य नेगी देहरादून में बलजीत सिंह के निर्देशन में ट्रेनिंग करता था। अब दोनों खिलाडी प्रकाश पादुकोण एकादमी में ट्रेनिंग करते हैं। टूर्नामेंट में प्रकाश पादुकोण एकादमी के कोच पल्लव जोशी उनके साथ थे।

Advertisement

तन्मय व आदित्य के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, नैनीताल जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, सचिव नरेन्द्र भूटानी, देहरादून जिला बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारियों, खिलाड़िओं व खेल प्रेमिओं ने तन्मय व आदित्य के साथ उनके कोच विनीता पवार, बलजीत सिंह, पल्लव जोशी तथा उनके माता पिता को बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की है।

Advertisement

Related News