For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा के शटलरों ने जमाई धाक और पदकों की झड़ी लगाई

08:49 PM Jul 29, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा के शटलरों ने जमाई धाक और पदकों की झड़ी लगाई
Advertisement

✍️ योनेक्स सनराइज 22वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: 22वीं योनेक्स सनराइज उत्तराखंड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अल्मोड़ा के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन कर धाक तो जमाई, साथ ही पदकों की झड़ी लगा दी। अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने लगभग हर वर्ग में पदक जीतने में कामयाबी पाई है। कई खिलाड़ी विजेता रहे, तो कुछ उपविजेता। इस प्रदर्शन से बेहद खुश जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने अब इन खिलाड़ियों के अल्मोड़ा आगमन पर स्वागत करने का​ निर्णय लिया है।

गत 24 जुलाई से 28 जुलाई तक देहरादून में आयोजित चैम्पियनशिप के तहत मैन डबल्स में ध्रुव रौतेला व शशांक क्षेत्री विजेता रहे जबकि उपविजेता चयनित जोशी व सोहेल अहमद रहे। इनमें ध्रुव रौतेला व चयनित जोशी अल्मोड़ा से हैं। मिक्स डबल्स में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत व मनसा रावत विजेता रहे जबकि वोमैन डबल्स में अल्मोड़ा की मनसा रावत व गायत्री रावत विजेता रहीं। इसी प्रतियोगिता में स्नेहा रजवार व उन्नति बिष्ट उप विजेता रहीं, इनमें स्नेहा रजवार अल्मोड़ा से है। अण्डर—19 मिक्स डबल्स में अल्मोड़ा के ही सिद्धार्थ रावत व गायत्री रावत उप विजेता रहीं। अल्मोड़ा के खिलाड़ियों के उक्त बेहतरीन खेल प्रदर्शन पर जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने अपार हर्ष व्यक्त किया है और सभी खिलाड़ियों का अल्मोड़ा आगमन पर स्वागत करने का निर्णय लिया है।

उक्त प्रदर्शन पर जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के प्रशासनिक उपाध्यक्ष गोकुल मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डा. संतोष बिष्ट, उप सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, आडिटर सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जेएस फर्तियाल, डा. नंदन बिष्ट, सुरेश भंडारी, डा. अखिलेश, अरविंद जोशी, हरीश अधिकारी, एमसी जोशी, योगेश उपाध्याय, विजय प्रताप सिंह, अमरनाथ रजवार, हरीश भंडारी सहित अंतर्राष्ट्रीय कोच डीके सेन, उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी व कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाईयां प्रेषित की हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisement

Advertisement