हल्द्वानी: लाखों की स्मैक, चरस व शराब पकड़ी, 08 तस्कर दबोचे
✍🏻 पारदर्शी चुनाव को नैनीताल जनपद पुलिस खासी सतर्क
✍🏻 सघन चेकिंग में आएक दिन गिरफ्त में नशे के तस्कर
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लित जिले में पुलिस खासी सतर्क है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के चलते सघन चेकिंग हर रोज जारी है। इसी चेकिंग में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 08 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से 41 पेटी अवैध शराब व 06 लाख रुपये से अधिक कीमत की स्मैक बरामद की गई है।
जिलांतर्गत अलग—अलग थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग जारी है। इसमें अलग-अलग 07 मामलों में 2010 पव्वे देशी एवं अंग्रेजी शराब, 505.67 ग्राम चरस व 22.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है और 08 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। थाना बनभूलपुरा अंतर्गत पुलिस टीम ने सोनू सागर उर्फ कंजड़ पुत्र विजय सागर, निवासी वार्ड नम्बर-27, गांधीनगर, बनभूलपुरा के कब्जे से 22.30 ग्राम स्मैक बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा थानाा चोरगलिया अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान सूर्यानाला से आगे पुल पर मोटर साइकिल संख्या यूके-04 एएल-7889 में सवार किशन कश्यप पुत्र तेजपाल कश्यप, निवासी रामपुर रोड, मानपुरा के कब्जे से 200.74 ग्राम चरस तथा सुमित गंगवार पुत्र विजयपाल गंगवार निवासी लाडपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी नंदिनी बिहार धानमिल हल्द्वानी के कब्जे से 300.07 ग्राम चरस यानी कुल 506.67 ग्राम चरस बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली हल्द्वानी की पुलिस टीम ने अनूप जायसवाल पुत्र स्व मैकू लाल, निवासी एसकेएम स्कूल के पास को 1104 पव्वे देशी शराब 42 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा मण्डी चौकी प्रभारी विजय मेहता की पुलिस टीम ने मुन्ना लाल शाहू पुत्र रामपाल शाहू निवासी मोहम्मदी चौक, बनभूलपुरा को 576 पव्वे देशी शराब तथा थाना बनभूलपुरा अंतर्गत बुद्व बाल्मिकी पुत्र जगत सिंह निवासी शिव मन्दिर राजपुरा, हल्द्वानी को 96 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना मुखानी की पुलिस ने गणेश पोखरिया पुत्र शंकर दत्त निवासी बबियाड़ पदमपुरी, धारी मुक्तेश्वर को 96 पव्वे देशी शराब व थाना भीमताल पुलिस ने अजय कुमार पुत्र स्व. पुरूषोत्तम कुमार निवासी सॉगुड़ी गांव, भीमताल को 96 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। स्मैक व चरस में पकड़े गए लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट तथा शराब के साथ पकड़े गए लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर कार्यवाही की गई है।