अल्मोड़ा: डेढ़ लाख की चरस के साथ दबोचा तस्कर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को करीब डेढ़ लाख रुपये की चरस के साथ दबोचा। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जरुरी कार्यवाही की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में द्वाराहाट थाना पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान बिनसर महादेव मंदिर गेट के पास पैदल आ रहे एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ। तो उसकी चेकिंग की गई, तो उसके कब्जे से 1.482 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी व्यक्ति नारायण सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी पैली, चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा को को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। एसएसपी ने चरस की बरामदगी व नशा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया है। बरामद चरस की कीमत 01.48 लाख रुपये आंकी गई है। संयुक्त टीम में उप निरीक्षक हरविन्दर कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल नन्द किशोर, राजेश भट्ट व परवेज अली शामिल रहे।