For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : महिला के गले से चेन छीन झपटमार हुआ फरार, CCTV Viral

01:16 PM Aug 04, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   महिला के गले से चेन छीन झपटमार हुआ फरार  cctv viral
पता पूछने के बहाने महिला के गले से चेन छीन स्कूटी सवार झपटमार हुआ फरार, CCTV Footage Viral
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। एक बुजुर्ग महिला के साथ सरेराह चेन स्नेचिंग (Chain snatching) का मामला सामने आया है। यहां पता पूछने के बहाने एक स्कूटी सवार महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम हिम्मतपुर तल्ला, प्रगति विहार फेस 2 की है। बताया जा रहा है कि एक बुजुर्ग महिला अपने पड़ोस में रहने वाली ही अन्य महिला के साथ शाम को घूमने निकली थी। इसी बीच एक स्कूटी सवार युवक उनके पास आता है। वह महिला के नजदीक पता पूछने के बहाने आता है और अचानक उनके गले से सोने की चेन झपट फरार हो जाता है।

Advertisement

यहां देखें वीडियो — महिला के गले से चेन छीन झपटमार हुआ फरार

सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल

CCTV Footage Viral : इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी ​वायरल हुआ है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक स्कूटी सवार युवक, जिसने हेलमेट पहना हुआ है गली में रुका है। वह दो महिलाओं के पास आता है। फिर जैसे ही बुजुर्ग महिला उसे पता बताने लगती है वह उनके गले से सोने की चेन छीन फरार हो जाता है।

मोहल्ले वासियों ने कहा सावधान रहें महिलाएं

इधर मोहले के लोगों ने जारी सूचना में समस्त कॉलोनी वासियों को सूचित किया है कि चैन स्नेचिंग की वारदात उनके आसपास होने लगी है। पता पूछने के बहाने से बड़ी आसानी से एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन खींचकर एक झपटमार फरार हो गया। सूचना में कहा गया कि सभी महिलाओं से आग्रह है कि कोई अजनबी पता पूछता या कोई अन्य जानकारी लेता है तो उससे उचित दूरी बनाते हुए सर्तकता के साथ उसको जवाब दें। यह घटना शनिवार शाम को 07 बजे हिम्मतपुर तल्ला की बताई गई है।

Advertisement



×