For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

तो क्या पाकिस्तान कर रहा जंग की तैयारी ! भारतीय सीमा के निकट तोपें तैनात

07:06 PM Dec 27, 2023 IST | CNE DESK
तो क्या पाकिस्तान कर रहा जंग की तैयारी   भारतीय सीमा के निकट तोपें तैनात
पाकिस्तान कर रहा जंग की तैयारी
Advertisement

📌 चीनी तोपों में है हर मिनट में 4 से 6 गोले दागने की क्षमता

✒️ 53 किमी तक करेगा वार, 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड

CNE DESK/भारतीय खूफिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान के इरादे इन दिनों कुछ अच्छे नहीं दिख रहे। अचानक भारतीय सीमा से महज 20 किमी की दूरी पर चीन से खरीदी गई उच्च मारक क्षमता वाली आधुनिक तोपों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही यहां एयरफील्ड भी तैयार है। जिसके माध्यम से हवाई हमले भी किए जा सकते हैं। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इन तैयारियों को देख अलर्ट मोड पर है।

Advertisement

पाकिस्तान कर रहा जंग की तैयारी
पाकिस्तान कर रहा जंग की तैयारी

इस बीच भारत और पाक के बीच माहौल फिर गर्म हो गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पाकिस्तान ने सीमा से लगभगग 20 किलोमीटर दूरी पर एक new airfield बना दिया है। यही नहीं, वह चीन से आयातित SH-15SP हॉवित्जर तोप SH-15SP howitzer cannon भी तैनात कर चुका है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार यह नया एयरफील्ड लाहौर के पास स्थापित किया गया है। खूफिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि इस एयरफील्ट का पाक किस रूप में इस्तेमाल करेगा। पर सूत्रों के अनुसार नागरिक उड़ानों अथवा सेना के लिए इसका इस्तेमाल हो सकता है।

पाकिस्तान कर रहा जंग की तैयारी
पाकिस्तान कर रहा जंग की तैयारी

पाकिस्तानी की सैन्य तैयारी को लेकर भारत में चिंता और असमंजस का माहौल है। भारतीय सैन्य अधिकारी वेट एंड वॉच की नीति पर चल रहे हैं। सावधानी बरती जा रही है, लेकिन अंतिम निर्णय फिलहाल कुछ नहीं लिया गया है। चर्चा है कि पाकिस्तान यहां

पाकिस्तान की इन दो हरकतों से चिंता का माहौल है. इससे भारतीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है. पाकिस्तानी अधिकारी या मिलिट्री के लोग इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये flight training school बना रहा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

एक्सपर्ट बताते हैं पाकिस्तान एयरफील्ड का इस्तेमाल हेलिकॉप्टर, ड्रोन और अन्य विमानों के लिए कर सकता है। हालांकि फिक्र इस बात की है कि इस फील्ड का इस्तेमाल सीधे भारत के खिलाफ हमले के लिए भी किया जा सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि एयरफील्ड का इस्तेमाल चीन और तुर्की से मंगाए गए हमलावर ड्रोन्स के लिए भी किया जा सकता है। जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह निर्माण भारतीय सीमा के बहुत निकट हुआ है। जहां से बड़ी आसानी से भारत पर मिसाइल हमले किए जा सकते हैं।

चीन से मंगाई तोपों को किया गया है तैनात

पाकिस्तानी आर्मी ने भारत की चिंता भी काफी बढ़ा दी है। जो कि चीन से मंगाई गई तोपों को लेकर है। पाकिस्तान ने अपनी 28th and 32nd Artillery Regiments को चीन से मंगाई गई ढेरों तोपें दे दी हैं। चीन ने पाकिस्तान को SH-15 Self-Propelled (SP) बहुत कम दामों पर दिए हैं। आधुनिक तोपों से सुसज्जजित पाकिस्तानी आर्मी देश के पंजाब और राजस्थान सीमा के पास काफी सक्रिय है।

पाकिस्तान की तीन रेजिमेंट के पास हैं आधुनिक तोपें

SH-15SP चीन द्वारा बनाई गई State-of-the-art howitzer cannon है। चीन ने पाकिस्तान को ऐसी 42 तोपें दी हैं। पाकिस्तान ने 236 की मांग की है। इन तोपों का पाकिस्तान ने अपनी आर्मी डे परेड में प्रदर्शन भी किया था। पता चला है कि पाकिस्तानी सेना तीन आर्टिलरी रेजिमेंट को अपडेट कर रही है। हर एक में 18—18 तोपों की तैनाती होगी।

क्या है इन चीनी तोपों की ताकत

बता दें कि यह भारी—भरकम तोप कुल 25 टन की है। जिसकी लंबाई 21.4 फीट, चौड़ाई 8.9 फीट है और ऊंचाई 11.10 फीट है। इस तोप को चलाने के लिए 6 लोगों को आवश्यकता होती है। यह 155x52 caliber की तोप है। इसमें Semi-automatic vertical wedge टाइप ब्रीच ब्लॉक तकनीक जुड़ी है। चीन से मंगाई गई यह तोप 20 से 70 डिग्री के एंगल पर गोले दाग सकती है। तोप में 360 डिग्री घूमकर गोला दागने की भी क्षमता है। हर मिनट में यह आधे दर्जन गोले दागेगी। इसमें rocket assisted projectile लगाया जा सकता है। तब यह 53 किलोमीटर तक मार करेगा।

सैन्य सूत्रों के अनुसार It uses a 155 mm PLL-01 round. This cannon is deployed on a 6x6 truck. This truck runs at a speed of 90 km per hour.

Advertisement


Advertisement
×