अल्मोड़ा : अपनी ही मां से मारपीट पर उतारू था यह कपूत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
Mother Called Police by dialing 112.
कहा गया है कि “पूत कपूत तो क्यों धन संचे, पूत सपूत तो काहे धन संचे”। यह प्राचीन कहावत आज के दौर में भी उन लोगों के लिए प्रासंगिक है, जो अपने बच्चों के लिए अकूत धन—दौलत तो जमा कर लेते हैं, लेकिन उनको सही संस्कार नहीं दे पाते। अल्मोड़ा के द्वारा द्वाराहाट क्षेत्र में एक ऐसी ही विचारणीय घटना घटी, जहां महिला को मरने—मारने पर उतारू अपने ही पुत्र के खिलाफ 112 डायल कर पुलिस बुलानी पड़ी।
दरअसल, रविवार को चौकी बग्वालीपोखर में डायल 112 में एक छानागोलू निवासी महिला का फोन आता है। फोनकर्ता महिला अपना नाम खष्टी देवी बताती है। उन्होंने बताया कि उनका अपना बेटा उसके साथ झगड़ा कर रहा है और मारपीट पर उतारू है। जिस पर पुलिस ने भी तत्काल मामले का संज्ञान लिया और सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन थाने से मय फोर्स के साथ मौक पर पहुंचे।
यहां पुलिस टीम ने पाया कि फोन करने वाली महिला खष्टी देवी का बेटा जीतेन्द्र सिंह पुत्र स्व. जगत सिंह निवासी ग्राम छानागोलू, बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट मौके पर हंगामा कर रहा था। यही नहीं वह अपनी मां से लड़ने—मारने पर उतारु था। इस हालत में पुलिस टीम ने काफी धैर्य का परिचय दिया और उस लड़के को काफी समझाया—बुझाया, किन्तु वह नहीं माना। जिस पर कानून एवं शांति—व्यवस्था भंग होने का पूर्ण अंदेशा होने पर युवक को मौके पर धारा-151/ 107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत कार्यवाही भी की।